Shimla News: बर्फबारी के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में अब कमी आ सकेगी. लोक निर्माण विभाग ने शिमला में कैल्शियम क्लोराइड और ब्राइन का प्लांट लगा दिया है. इसका पानी के साथ मिश्रण सड़कों पर छिड़का जाएगा. यह खास मिश्रण बर्फ को सड़कों और पगडंडियों पर पिघलाने का काम करेगा. हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कैल्शियम क्लोराइड और ब्रायन का प्लांट की शुरुआत की.


बर्फबारी के दौरान होने वाले हादसों में आएगी कमी


लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बर्फबारी के दौरान अक्सर पैदल चलने वाले लोग सड़कों पर जमी हुई बर्फ पर चलते हुए गिर कर घायल हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब इस खास तरीके से सड़कों पर बर्फ नहीं जमेगी. इससे बर्फबारी के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहेगी और हादसों का खतरा भी काम हो जायेगा.


भ्रष्टाचार होगा पूरी तरह होगा समाप्त- विक्रमादित्य सिंह 


विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहले बर्फ हटाने के काम में भ्रष्टाचार होता था. इसे लेकर उन्होंने पहले भी कई बार विधानसभा में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए यह पहल की है. कैल्शियम क्लोराइड और ब्राइन का मिश्रण शिमला शहर की सड़कों पर छिड़का जाएगा. इससे सड़कों पर बर्फ नहीं जमेगी.


किफायती दरों में होगा सड़क साफ करने का काम


फिलहाल इसकी शुरुआत सिर्फ शिमला में ही की गई है. शिमला के बाद लोक निर्माण विभाग आने वाले समय में भारी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में ऐसे प्लांट स्थापित किये जायेंगे. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि यह विधि बेहद किफायती है और सिंगल लेन में इसका खर्च मात्र 500 रुपए प्रति किलोमीटर है. ऐसे में कम खर्च पर ही लोगों को समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी.


ये भी पढ़ें: HP News: CM सुक्खू ने अधिकारियों के साथ की मंडे मीटिंग, पर्यटन निगम के होटलों में बड़ा बदलाव करने के निर्देश