Himachal Pradesh: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में पारा धीरे-धीरे लुढ़क रहा है. प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच सियासी गरमाहट लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला बदस्तूर जारी है. हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस नेता आपसी खींचतान में पर मस्त हैं और इस सबके बीच जनता पिस रही है.
आपसी खींचतान में लगे हैं कांग्रेस नेता- राकेश जम्वाल
हिमाचल बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस पार्टी के विधायक, सरकार के मंत्री और कांग्रेस के संतरी. यह सभी आपसी खींचतान में लगे हुए हैं. इस खींचतान से जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान के चर्चे जगह-जगह पर हैं. इन दिनों हर चौक-चौराहे पर यही चर्चा चल रही है.
सुक्खू सरकार के मंत्रियों का नहीं है प्रभाव- राकेश जम्वाल
राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में मुख्य संसदीय सचिवों की फौज खड़ी कर दी, लेकिन मंत्री पद खाली पड़े हुए हैं. कांग्रेस के नेता बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं होता. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश सरकार के मंत्री केवल नाम के लिए हैं. कैबिनेट मंत्रियों के हाल ऐसे हैं कि उनकी अपने जिले तक भी पहुंच नहीं है. राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में अभी हालात ऐसे हैं कि कई जगह ऐसे लोग उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं, जो जनप्रतिनिधि तक नहीं हैं. उनके नाम भी सरकारी पट्टिका पर लगाए जा रहे हैं. जम्वाल ने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही आपसी खींचतान का सबसे बड़ा उदाहरण है.
सुक्खू सरकार से जनता परेशान- जम्वाल
राकेश जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार अपने दोस्तों पर मेहरबान है. इसका बोझ आम जनता पर पड़ रहा है. अपने दोस्तों को बड़े-बड़े ओहदे दिए जा रहे हैं. दोस्तों को बिना जीते कैबिनेट रैंक बांटे गए. इससे सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और जनता परेशान हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अपने दोस्तों को कैबिनेट रैंक बांटने से भी कांग्रेस के लोग ही परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kalka-Shimla Heritage Track: कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर 10 स्टॉपेज खत्म, अब 15 मिनट जल्दी पहुंचेगी ट्रेन