HP News: मंगलवार से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदस्यों से अब तक मिले 471 प्रश्न
Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. पांच बैठकों वाले इस सत्र के लिए सदस्यों की ओर से अब तक 471 प्रश्न मिल चुके हैं.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में चौदहवीं विधानसभा का चौथा सत्र धर्मशाला में होने जा रहा है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र तपोवन में होगा. पांच बैठकों वाले इस सत्र के लिए अब तक सदस्यों की ओर से 471 प्रश्न मिल चुके हैं. इनमें 348 तारांकित, जबकि 123 प्रश्न अतारांकित हैं. इसके अलावा नियम 62, 63, 101 और 130 के तहत 29 विषय विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हो चुके हैं. सदस्यों की ओर से मिले प्रश्नों को विधानसभा सचिवालय ने जवाब के लिए सरकार के पास भेजा है.
अन्य राज्यों के लिए उदाहरण है हिमाचल विधानसभा
पांच दिनों तक चलने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक दिन निजी कार्य दिवस भी रहेगा. अब तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सत्र में कार्य उत्पादकता 106 फ़ीसदी तक रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का कहना है कि इस बार भी सत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही संचालन की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा पूरे देश के लिए एक उदाहरण के तौर पर स्थापित हुआ है. इस सत्र में भी सदस्यों के सहयोग से बेहतरीन काम करने की योजना है.
चाक-चौबंद बंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार सुरक्षा-व्यवस्था पहले के मुकाबले ज्यादा चाक-चौबंद होगी. हाल ही में संसद में हुई घटना के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा में होने वाले इस सत्र को लेकर सरकार भी प्रो-एक्टिव नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि सत्र के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाएगा. कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बावजूद संसद में हुई घटना के बाद हिमाचल सरकार इसे लेकर अतिरिक्त एहतियात बरत रही है. विधानसभा सचिवालय ने भी इसे लेकर तैयारियां पूरी की हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal: धर्मशाला में सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी की आक्रोश रैली, सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल