HP News: सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा राज्यस्तरीय समारोह, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी होंगे शामिल
Sukhvinder Singh Sukhu: 11 दिसंबर को सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरे होने पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन होगा. इस आयोजन में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे.
![HP News: सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा राज्यस्तरीय समारोह, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी होंगे शामिल HP State level function held on completion of one year of Sukhvinder Singh Sukhu government ann HP News: सुक्खू सरकार के एक साल पूरा होने पर होगा राज्यस्तरीय समारोह, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी होंगे शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/727ef83db4fb078752d4aab56468ed651701839614170645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukhu Goverment One Year Programme: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल का 11 दिसंबर को एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर सरकार राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन करने जा रही है. राज्य सरकार ने इस समारोह का नाम 'व्यवस्था परिवर्तन का एक साल' रखा गया है. इस समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राजीव शुक्ला समेत कई बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. फिलहाल, सुक्खू सरकार अपने इस एक साल के कार्यकाल को चुनौती भरा बता रही है. सरकार का दावा है कि कई चुनौतियों के बावजूद प्रदेश में विकास की गति बढ़ाने का काम हुआ है.
CM सुक्खू के सख्त निर्देश
राज्यस्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन और शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया को जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने समारोह में हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में होने जा रहे, इस समारोह में बड़ी-बड़ी एलईडी भी लगाई जाएगी. ताकि समझ में पहुंचे लोगों को कार्यक्रम देखने में आसानी हो सके. व्यवस्था परिवर्तन का एक साल समारोह में राज्य सरकार की अलग-अलग योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
बीजेपी ने एक साल के कार्यकाल को बताया विफल
जहां एक तरफ कांग्रेस सरकार अपने एक साल के कार्यकाल पूरा होने का जश्न मना रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 11 दिसंबर के दिन विरोध दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि सरकार ने एक साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसका जश्न मनाया जा सके. बिंदल ने कहा कि इस सरकार ने सिर्फ कर्ज लेने और संस्थान बंद करने का काम किया है. ऐसे में यह समझ से बाहर है कि जश्न किस बात का मनाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी 12 दिसंबर को जिला मंडी और 18 दिसंबर को जिला कांगड़ा में बड़ा प्रदर्शन भी करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)