HP Assembly Session: हिमाचल विधानसभा के बाहर गरजेगी बीजेपी, कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
HP Vidhan Sabha Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. बीजेपी, कांग्रेस नीतियों के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी. इसमें प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता होंगे.
Himachal Pradesh BJP Protest: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. मानसून सत्र की सोमवार (25 सितंबर) आखिरी बैठक है. सत्र की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने योजना बनाई है. बीजेपी सत्र के आखिरी दिन कांग्रेस को दोहरे मोर्चे पर घेरने की तैयारी कर रही है. विधानसभा के बाहर प्रदेशभर के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. तो वहीं, सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर की अगुवाई में सरकार को घेरने की तैयारी है.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी दल बीजेपी का शिमला में यह पहला बड़ा प्रदर्शन है. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से 10 हजार कार्यकर्ताओं के शिमला पहुंचने का अनुमान है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का कहना है कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वह उसे पूरा नहीं कर सकी है. ऐसे में कांग्रेस की ओर से दी गई 10 गारंटी को लेकर बीजेपी सवाल पूछेगी. इसके अलावा प्रदेश में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था को लेकर भी बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बना रही है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाये ये आरोप
बीते 10 महीने में हिमाचल प्रदेश में एक हजार से ज्यादा संस्थान बंद किए गए हैं. बीजेपी का सवाल है कि आखिर बिना सोचे-समझे सरकार ने यह संस्थान बंद क्यों किए? आरोप यह भी है कि अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोबारा कुछ संस्थाओं को शुरू करने की घोषणा कर वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में राहत-बचाव कार्यों को लेकर कांग्रेस पर धांधली का आरोप लगाते हुए नेपोटिज्म को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी
मुख्य रूप से बीजेपी महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता, पहले ही कैबिनेट में युवाओं को एक लाख रोजगार, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और दो रुपए प्रति किलो गोबर की गारंटी पर सरकार को घेरने जा रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अपना काम केंद्र सरकार पर लादने का आरोप भी बीजेपी की ओर से लगाया जा रहा है. बड़ी संख्या में शिमला पहुंच रहे कार्यकर्ताओं को संभालना पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है.
प्रदर्शन की आंच सदन के अंदर पहुंचने के अनुमान
अब बीजेपी का धरना प्रदर्शन भले ही विधानसभा के बाहर हो, लेकिन इसकी आंच सदन के अंदर पहुंचेगी. प्रदर्शन के बीच सदन में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने नजर आएंगे और जमकर सियासी बाण भी चलते दिखाई देंगे. अपने सियासी कौशल और वाकपटुता का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी विधायक कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. हालांकि सुक्खू सरकार के मंत्री भी हर सवाल के माकूल जवाब देने के लिए तैयार होने का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: हिमाचल में श्वेत पत्र पर घमासान! बीजेपी ने पत्र को बताया फेक, कांग्रेस सरकार ने किया पलटवार