Himachal Pradesh Weather Forecast: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम (Himachal Pradesh Weather News) एक बार फिर करवट लेने वाला है. प्रदेश में 27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी.


तापमान में गिरावट की आशंका 


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव देखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट आएगी. इसके अलावा, बर्फबारी और बारिश की वजह से विजिबिलिटी भी कम होने की संभावना है. हिमाचल में होने वाली बारिश का असर पड़ोसी राज्यों पर भी नजर आएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार पहले ही ऊंचाई वाले इलाकों में ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा चुकी है.


इन दिनों एचपी में सुहाना है मौसम


हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों मौसम लगातार साफ बना हुआ है. दोपहर के वक्त खिल रही धूप का लोग जमकर मजा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है. आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सर्दियों के मौसम में अस्पतालों में भी वायरल फीवर के मामले बढ़े हैं. ऐसे में डॉक्टर भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.  एचपी मौसम विभाग ने कुछ भागों में बिजली चमकने व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, 25 नवंबर तक सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. 


HP News: चिट्टा तस्करों के खिलाफ शिमला पुलिस का एक्शन जारी, 11 महीने में 400 FIR, 650 आरोपी गिरफ्तार