HP Board 10th Class Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार परीक्षा परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा. साल 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत था. टॉप-10 की सूची में 79 मेधावियों ने जगह बनाई है. परीक्षा परिणाम में इस बार भी बेटियों ने परचम लहराया है. इसमें 61 छात्राएं और 18 स्थानों पर छात्रों ने कब्जा जमाया है. इनमें सरकारी स्कूलों 22 जबकि निजी स्कूलों 57 विद्यार्थी शामिल हैं.


ऑटो चालक की बेटी ने किया टॉप


10वीं कक्षा की परीक्षा को कुल्लू की मानवी ने 700 में से 694 अंक लाकर टॉप रैंक हासिल किया. मानवी भुंतर के स्नोर वैली स्कूल में पढ़ती हैं और बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. मानवी के पिता भुंतर में ऑटो चलाते हैं और मां इसी स्कूल में अध्यापिका के तौर पर कार्यरत हैं. मानवी परेशान मां-बाप का दु:ख खत्म करने के लिए डॉक्टर बनकर नाम रोशन करना चाहती हैं.मानवी ने बताया कि वो अपनी शिक्षा पूरी कर पीडियाट्रिशन बनना चाहती है, ताकि वो छोटे बच्चों की सेहत का ख्याल रख सके. मानवी का कहना है कि उसकी सफलता में उसकी मां, पिता और स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान है. इसी कारण से वो सही तरीके से परीक्षा दे पाई और उसने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मानवी की सफलता के बाद परिवार समेत पूरे जिला में खुशी का माहौल है.


89.7 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट


बता दें कि 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्रों और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. वहीं, 37 निजी स्कूलों के 15 छात्रों और 42 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पक्का किया है. बारहवीं कक्षा के रिजल्ट में सरकारी स्कूलों का परचम लहराता हुआ नजर आया था लेकिन दसवीं में सरकारी स्कूल के बच्चे पिछड़ गए हैं. प्रदेश में 91 हजार 440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. इनमें 81 हजार 732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं जबकि 1 हजार 682 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है. परीक्षा परिणाम में 7 हजार 534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं.


ये भी पढ़ें:- शिमला को मिले पांच मनोनीत पार्षद, क्या फिर गड़बड़ा गया क्षेत्रीय संतुलन?