HPRCA Recruitment Exam: एचपीआरसीए पहली भर्ती परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में, 30 मार्च को होगी OT असिस्टेंट की परीक्षा
HPRCA First Recruitment Exam: नवगठित हिमाचल राज्य चयन आयोग अपनी पहली भर्ती परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. 30 मार्च को आयोग ऑपरेशन थिएटर अस्सिटेंट पोस्ट के लिए टेस्ट आयोजित करेगा.
Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog: नवगठित हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग अपनी पहली भर्ती करने जा रहा है. 30 मार्च को आयोग ऑपरेशन थिएटर अस्सिटेंट पोस्ट कोड-1073 के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. हालांकि, यह भर्ती पूर्ववर्ती हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (अब भंग) द्वारा विज्ञापित हुई थी. सुक्खू सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर को चलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आर.के. प्रुथी की नियुक्ति की गई है. इसी प्रशासनिक अधिकारी की ओर से इस संदर्भ में जानकारी दी गई है.
भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से 24 सितंबर, 2022 को विज्ञापन संख्या 38-5/2022 के तहत कई अन्य पोस्ट कोड के साथ इस भर्ती को विज्ञापित किया गया था. अस्वीकृति की वजहों के साथ सूची हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. उम्मीदवार इसकी जानकारी http://hprca.hp.gov.in पर ले सकते हैं.
4 मार्च तक भेजी जा सकती है अस्वीकृति
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इसकी ज्यादा जानकारी हासिल करने लिए डाउनलोड अनुभाग में जा सकते हैं. अस्वीकृति के विरुद्ध अपना विरोध हो तो विज्ञापन में अपेक्षित सहायक दस्तावेजों के साथ 4 मार्च, 2024 तक प्रशासनिक अधिकारी के ईमेल पते पर भेजा जा सकता है. यह ईमेल पता hp-rca@hp.gov.in है. ऐसा न करने पर उन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी और उसके बाद किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं होगा.
और भर्तियों का रास्ता खुला
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का रास्ता भी खुलता हुआ नजर आ रहा है. राज्य सरकार ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट की भर्ती के बाद अन्य भर्तियों को भी जल्द विज्ञापित करेगी. इससे उन युवाओं को खासी राहत मिलेगी, जो लंबे वक्त से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से धांधली के आरोपी के बीच हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को पिछले साल भंग कर दिया गया था. इसके स्थान पर नया राज्य चयन आयोग बनाया गया है. यही राज्य चयन आयोग अब भविष्य में क्लास-3 और क्लास-4 की भर्ती करेगा.
Himachal: एक साल में केंद्र से हिमाचल को मिली 19 हजार 282 करोड़ की मदद, किस मद में मिला कितना फंड?