Himachal: निजी ट्रैवेल ऐप से भी होटल के कमरों की हो सकेगी बुकिंग, HPTDC का सैलानियों को तोहफा
HPTDC News: पर्यटन विकास निगम सैलानियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है. अब होटल के कमरों की बुकिंग ट्रैवेल ऐप से भी की जा सकेगी.
Himachal Pradesh Tourism: हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के लिए खुशखबरी है. पर्यटन विकास निगम होटल बुकिंग के तरीके में बदलाव करने जा रहा है. अभी तक होटल एचपीटीडीसी की वेबसाइट से बुक होते थे. अब निजी ट्रैवेल ऐप के जरिए भी बुकिंग हो सकेगी. पर्यटन विकास निगम के पास 55 होटलों में कुल 1 हजार 111 कमरे हैं. ट्रैवेल ऐप पर बुकिंग की सुविधा से सैलानियों की आसानी के साथ पर्यटन विकास निगम की कमाई में भी बढ़ोतरी होगी.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की मेक माई ट्रिप जैसी बड़ी कंपनियों से बात हुई है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने कहा, "बड़ी कंपनियां 2 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट करने को भी तैयार हैं. आने वाले वक्त में पर्यटन विकास निगम के होटल की बुकिंग निजी वेबसाइट से भी की जा सकेगी. पर्यटन विकास निगम के पास बेहतरीन लोकेशन पर होटल और रेस्टोरेंट हैं." उन्होंने बताया कि पर्यटन विकास निगम की कमाई बढ़ाने का प्रयास लगातार जारी है.
सैलानियों को आसानी, निगम की कमाई में भी इजाफा
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने साल 2022-23 में 109 करोड़ और साल 2023-24 में 105 करोड़ रुपये का टर्नओवर पहली बार हासिल किया है. रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि पर्यटन विकास निगम के होटलों में रिकॉर्ड काम हुआ है. होटलों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा. ए, बी और सी श्रेणी की तैयार हो गई है. ए श्रेणी में अच्छी कमाई वाले होटल होंगे. बी श्रेणी में कम कमाई वाले होटलों को रखा गया है. सी श्रेणी में बहुत कम कमाई वाले होटल को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम जल्द स्टाफ के लिए रेशनलाइजेशन का काम भी पूरा करेगा. समय- समय पर बदलाव भी किया जाता रहेगा. बता दें कि हिमाचल भ्रमण के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. हिमाचल की अर्थव्यवस्था में सैलानी अहम भूमिका अदा करते हैं.
'असली' और 'नकली' में हिमाचल BJP का बंटवारा? मुकेश अग्निहोत्री बोले- सत्ता से दूरी नहीं हो रही सहन