Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. गुरुवार रात को प्रबंध निदेशक अचानक रिज मैदान पर बने गुफा रेस्टोरेंट में पहुंच गए. यहां उन्होंने किचन की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इस दौरान कुछ कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करते हुए पाए गए हैं.
कर्मचारियों को लापरवाही पड़ी भारी
डॉ. राजीव कुमार जब गुफा रेस्टोरेंट के किचन में चेकिंग करने पहुंचे, तो यहां कुछ कर्मचारी बिना कैप काम करते नजर आए. खाना बनाते वक्त किचन में साफ-सफाई की दृष्टि से कैप लगाना बहुत जरूरी होता है. इसके अलावा गुफा रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल पर बने आशियाना रेस्टोरेंट में भी तीन कर्मचारी लापरवाही करते हुए पाए गए. यहां तीनों कर्मचारी अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि इस वक्त पर उन्हें ग्राहकों को अटेंड करना था. बता दें कि रिज मैदान पर बने यह दोनों रेस्टोरेंट हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के तहत आते हैं.
शुक्रवार तक कार्रवाई करने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने लापरवाही कर रहे कर्मचारियों को नोटिस देने की बात कही है. दोनों ही रेस्टोरेंट के इंचार्ज को शो कॉज नोटिस जारी करने के लिए कहा गया है. साथ ही शुक्रवार तक एक्शन लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसकी रिपोर्ट रेस्टोरेंट इंचार्ज को प्रबंध निदेशक को सौंपनी होगी.
पहले भी कई होटल रेस्टोरेंट में कर चुके हैं सरप्राइज विजिट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि निगम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रहा है. ऐसे में कर्मचारियों का पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां वह एक सरप्राइज विजिट पर गए थे. यहां जो कर्मचारी सही तरह अपना काम करते नहीं पाए गए, उन्हें शो कॉज नोटिस जारी करने के लिए कहा गया है. इससे पहले भी वह हिमाचल पर्यटन विकास निगम के कई होटल और रेस्टोरेंट में इस तरह सरप्राइज विजिट पर पहुंचकर कर्मचारियों को चौंका चुके हैं.
यह भी पढ़ें: क्या सच में शिमला के रिज मैदान पर आ गई दरारें, जानें क्यों परेशानी में है नगर निगम?