Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य सचिवालय में हिमाचल पर्यटन विकास निगम की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जिला कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटन राजधानी घोषित किया है.
राज्य सरकार पर्यटन विकास निगम के कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. इसकी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. जल्द ही यह कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट हो सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है. पर्यटन विकास निगम ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 105 करोड़ रुपये का सालाना कारोबार किया है. यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है.
होटलों में पंचकर्म की सुविधा देने पर विचार
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रेस्टोरेंट जल्द प्राइवेट कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं. इसके लिए स्विग्गी और जोमैटो जैसे बड़े ब्रांड के साथ बात करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को पायलट आधार पर पांच जगह पर पंचकर्म स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू करने के लिए भी कहा गया है. इसके लिए आयुष विभाग के साथ समन्वय किया जाएगा. इसके जरिए सैलानियों को सुविधा देने के बारे में विचार किया जा रहा है.
मनाली में फ्लाइंग डायनिंग और ग्लास रेस्टोरेंट
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम मनाली में फ्लाइंग डायनिंग और ग्लास रेस्टोरेंट भी स्थापित कर सकता है. इसके बारे में भी विचार किया जा रहा है. साथ ही पर्यटन विकास निगम की ओर से ऐसे स्थान पर फूड ट्रक चलाने की संभावनाएं भी तलाशने के लिए कहा गया है, जहां भीड़भाड़ ज्यादा रहती है.
पर्यटन विकास निगम के होटल की बुकिंग के लिए प्राइवेट प्लेयर के साथ पहले ही बातचीत हो चुकी है. कुल-मिलाकर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को हाईटेक बनाने और वक्त के साथ कदमताल करने वाला बनाया जाना है. इससे न सिर्फ पर्यटन विकास निगम की कमाई बढ़ेगी, बल्कि निगम आर्थिक संकट से भी बाहर निकलेगा.
इसे भी पढ़ें: 10 मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात! जयराम ठाकुर के घर बधाई देने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह