HRTC Bus: बस बहुत हुआ! स्टैंड से कुछ दूर चलते ही हांफ गई HRTC की बस, नहीं हुई दोबारा स्टार्ट, देखें वीडियो
Shimla News: शिमला के पुराने बस स्टैंड से सांगटी रूट पर चली एचआरटीसी की बस खराब हो गई. यात्रियों के लिए दूसरी बस की सुविधा की गई. बस खराब होने के चलते शिमला के पुराने बस अड्डे पर जाम लग गया.
Himachal Pradesh News: कर्ज में डूबे हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) की बसें भी खस्ताहाल हैं. बुधवार को शिमला (Shimla) के पुराने बस स्टैंड से सांगटी रूट पर चली एचआरटीसी बस प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही खराब हो गई. इसके बाद मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अन्य लोगों के सहयोग से बस को धक्का लगाकर सड़क किनारे पहुंचाया. बार-बार कोशिश करने पर भी ड्राइवर बस को स्टार्ट नहीं कर सका.
बस स्टैंड से सांगटी रोड पर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खराब होने की जानकारी अड्डा प्रभारी को मिली. उसके बाद मौके पर यात्रियों के लिए दूसरी बस की सुविधा की गई. एचआरटीसी की दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया गया. बस खराब होने की वजह से पुराने बस अड्डे में बड़ी देर तक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. हिमाचल पथ परिवहन निगम पुरानी बसों में ही यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने का काम कर रही है.
हरित ऊर्जा राज्य कैसे बनेगा हिमाचल?
जेएनएनआरएम के तहत चलाई जा रही एचआरटीसी बसों की हालत बेहद खराब है. ये बसें बेहद काफी पुरानी हो चुकी हैं. बावजूद इसके एचआरटीसी पुरानी बसों को ही रूट पर भेज रहा है. हालांकि शिमला शहर के कई रूटों पर इलेक्ट्रिक बस चलाई जा रही हैं, लेकिन अभी कई रूटों पर यह पुरानी बसें भेजी जा रही हैं. यह पुरानी बसें रूट पर जाते वक्त कहीं पर भी खराब हो जाती हैं. साथ ही ये शहर में प्रदूषण बढ़ाने का भी काम कर रही हैं. हिमाचल प्रदेश ने साल 2025 तक हरित ऊर्जा राज्य बनने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में एचआरटीसी की ये पुरानी बसें इस बड़े लक्ष्य की राह में रोड़ा हैं.
रिपेयर के लिए भेजी गई बस
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कार्यकारी क्षेत्र प्रबंधक लोकल डिपो अनिल शर्मा ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी आ गई थी. जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली, उसके तुरंत बाद लोगों की सुविधा के लिए दूसरी बस भेजी गई. उन्होंने कहा कि बस की तकनीकी खराबी के चलते उसे रिपेयर के लिए भेजा गया है.