Himachal News: हिमाचल से इन दिनों लगातार एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है. ऐसा लग रहा है कि एचआरटीसी बसों में सफर करना अब खतरे से खाली नहीं रहा है. शनिवार सुबह एक एचआरटीसी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना शिमला जिले में चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास की बताई जा रही है. इस बस में ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें आई है. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं सिरमौर जिले के राजगढ़ में बडू साहिब से बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट की बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. घटना सुबह 6:30 के करीब की बताई जा रही है. बडू साहिब से वाया राजगढ़ बठिंडा की ओर जा रही बस भूस्खलन की चपेट में आ गई.
बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची
वहीं एचआरटीसी बस एक और बस शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. मंडी के रामपुर वार्ड में बस का ब्रेक फेल हो गया. बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. हादसे के समय बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी. लेकिन जब बस मंडी के रामनगर वार्ड से होकर जा रही थी. तभी अचानक बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई. तभी अचानक बस बादसे का शिकार होने से पहले रुक गई, अगर बस लुढ़क जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पुरानी बसों की वजह से हो रहे हादसे
मंडी के रामपुर वार्ड पर हादसे का शिकार हुई बस में बैठे यात्रियों का आरोप है कि निगम पुरानी बसें चला रहा है. जिसकी वजह से बस हादसे का शिकार हो रही है. बसों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. लोग अपनी जान जोखिम में ड़ालकर यात्रा करने को विवश है.
यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश ने जमकर मचाई तबाही, IMD ने अगले 3 घंटे तक इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट