Himachal: HRTC ड्राइवर-कंडक्टर ने होल्ड किया फैसला, 9 मई तक बंद नहीं होगी नाइट बस सेवा
HRTC News: हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह सेवा 6 मई से बंद होनी थी, लेकिन फिलहाल निगम प्रबंधन की ओर से वार्ता के निमंत्रण के बाद इस फैसले को होल्ड कर लिया गया है.
Shimla News: हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने तीन दिन के लिए अपना फैसला होल्ड कर दिया है. इससे पहले ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने 6 मई की रात से नाइट बस सर्विस बंद करने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद निगम प्रबंधन ने ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के प्रतिनिधियों को 9 मई के दिन बात करने के लिए बुलाया है. इस वार्ता के बाद ड्राइवर-कंडक्टर आगामी फैसला लेंगे.
9 मई तक बंद नहीं होगी नाइट बस सेवा
हिमाचल पथ परिवहन निगम में लोगों को सुविधा देने के लिए काम करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को बीते 41 महीने से ओवर टाइम नहीं मिला है. इसी के विरोध में ड्राइवर-कंडक्टर नाइट बस सेवा बंद करने जा रहे थे. यह सेवा 6 मई से बंद होनी थी, लेकिन फिलहाल निगम प्रबंधन की ओर से वार्ता के निमंत्रण के बाद इस फैसले को होल्ड कर लिया गया है. 9 मई को वार्तालाप के बाद अब ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन इस दिशा में अगला फैसला लेगी.
वार्ता के बाद लेंगे फैसला
ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि फिलहाल कर्मचारियों को फरवरी 2022 और फरवरी 2023 का ओवरटाइम दे दिया गया है, लेकिन अन्य महीनों का ओवरटाइम अभी नहीं मिल सका है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों को लंबित ओवर टाइम दिया जाए. इसके अलावा नगर पथ परिवहन निगम में काम कर रहे ड्राइवर-कंडक्टर की तनख्वाह भी हर महीने देरी से आ रही है. जब सभी सरकारी विभागों में तनख्वाह पहली तारीख को आ जाती है, तो एचआरटीसी के ड्राइवर-कंडक्टर को भी पहली तारीख को ही तनख्वाह मिलनी चाहिए. मान सिंह ने कहा कि 9 मई को प्रबंध निदेशक ने बात करने के लिए बुलाया है. इसके बाद वे आगामी फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल के 2 जवान शहीद, सीएम सुक्खू ने जताया शोक