Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी के धर्मपुर डिपो में तैनात एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की आत्महत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. HRTC ड्राइवर यूनियन ने मंडी के डिविजनल मैनेजर की प्रारंभिक जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यूनियन ने डिविजनल मैनेजर मंडी को जांच से हटाने की मांग की है. इसे लेकर बुधवार को ड्राइवर यूनियन ने शिमला में पत्रकार वार्ता की. ड्राइवर यूनियन ने सरकार और निगम प्रबंधन से सेवानिवृत्त जज या स्वतंत्र जांच एजेंसी से मामले की जांच की मांग उठाई है.
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि वे HRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन चंद ठाकुर का धन्यवाद करते है, जिन्होंने मामले में त्वरित कार्रवाई की और मंडी के डिविजनल मैनेजर की मामले की जांच करने के आदेश दिए.
यूनियन का मानना है कि मंडी डिविजनल मैनेजर ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है, वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने पत्र लिखा था कि उसके घर मे घरेलू हिंसा है. इस वजह से उसे छुट्टी दी जाए. इसके चलते यह पूरी रिपोर्ट संदेह के घेरे में है.
साथी ड्राइवर के लिए न्याय की मांग
ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष ने उप मुख्यमंत्री मुकेश और HRTC के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन चंद ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि डिविजनल मैनेजर मंडी का रवैया ड्राइवर-कंडक्टर विरोधी रहा है, इसलिए उन्हें जांच से हटाया हुए. इस पूरे प्रकरण की जांच सेवानिवृत जज या किसी प्राइवेट एजेंसी से करवाई जाए, ताकि उस ड्राइवर को न्याय मिल सके.
क्या है पूरा मामला?
बीते 13 जनवरी को HRTC ड्राइवर संजय कुमार की आत्महत्या के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम का अधिकारी सवालों के घेरे में आ गया है. एचआरटीसी में तैनात चालक ने धर्मपुर के आरएम विनोद ठाकुर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो मौत से चंद मिनट पहले परिवार के लोगों ने ही शूट किया था. हिमाचल पथ परिवहन निगम में संजय कुमार धर्मपुर डिपो में चालक के पद पर तैनात थे और मूल रूप से कुल्लू के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि चालक ने जहर खाकर अपनी जान दी है. वीडियो में ड्राइवर संजय कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने की धमकियां दे रहे थे. उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में नशे से निपटने के लिए सुक्खू सरकार ने की तैयारी, स्पेशल टास्क फोर्स ऐसे लगाएगी लगाम