Himachal: HRTC ड्राइवर ने दी जान, मौत से पहले RM पर गंभीर आरोपों का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
HRTC Driver Suicide Case: एचआरटीसी ड्राइवर ने मौत से पहले आरएम पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.
HRTC Driver Suicide News: हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी सवालों के घेरे में है. एचआरटीसी में तैनात चालक ने धर्मपुर के आरएम विनोद कुमार पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, वीडियो मौत से चंद मिनट पहले परिवार के लोगों ने ही शूट किया.
हिमाचल पथ परिवहन निगम में संजय धर्मपुर डिपो में चालक के पद पर तैनात हैं. वे मूल रूप से कुल्लू के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि चालक ने जहर खाकर अपनी जान दी. वीडियो में ड्राइवर संजय कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. उन्हें नौकरी से सस्पेंड करने की धमकियां दे रहे थे. उन्हें वेतन भी नहीं दिया जा रहा था.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खड़े किए सवाल
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस संबंध में सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ड्राइवर को प्रताड़ना की वजह से अपनी जान देनी पड़ी. जयराम ठाकुर ने कहा, "जिला मंडी के धर्मपुर में बस चालक द्वारा आत्महत्या किया जाना अत्यंत दु:खद है. ईश्वर आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें."
उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में अभी तक जो सामने आया है, वह अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. बस चालक की ओर से अपने उच्च अधिकारियों पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी निष्पक्षता से जांच हो और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. अधिकारियों की ओर से इस प्रकार का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी के उच्च अधिकारियों की ओर से चालक की जो हालात की गई, वह अत्यंत पीड़ादायक हैं. जिस तरीके के आरोप मृतक परिचालक द्वारा लगाए गए हैं, वह बहुत गंभीर हैं. अतः इस मामले की जांच निष्पक्षता के साथ की जानी अत्यंत आवश्यक है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए जल्दी से जल्दी जांच की जाए.
HRTC प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने इसका संज्ञान लिया है. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि वीडियो में कर्मचारी स्थानीय इकाई प्रबंधन पर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले प्रारंभिक जांच का इंतजार किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इन चार मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए मास्टरप्लान, हर जिले में मनाया जाएगा ये खास उत्सव