(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal: देश के सबसे लंबे और ऊंचे लेह-दिल्ली रूट पर HRTC ने फिर शुरू की बस सेवा, जानें- कितना लगेगा किराया
Delhi-Leh Bus Service: राज्य द्वारा संचालित हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दिल्ली से दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है. वहीं अगले दिन केलांग में रुकने के बाद लेह के लिए रवाना होगी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली (Manali) के रास्ते दिल्ली (Delhi) को लेह से जोड़ने वाली देश की सबसे लंबी और सबसे ऊंचाई वाली बस सेवा नौ महीने तक बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो गई है. बता दें कि, 1,026 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 1,736 रुपये है. इसमें लाहौल-स्पीति जिले के मुख्यालय केलांग में एक रात का ठहराव भी शामिल है. तीन ड्राइवर 30 घंटे की लंबी यात्रा के अलग-अलग समय पर दो कंडक्टरों के साथ बस चलाएंगे.
जानें दिल्ली से कब रवाना होगी बस
राज्य द्वारा संचालित हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस दिल्ली से दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है. वहीं अगले दिन केलांग में रुकने के बाद लेह के लिए रवाना होगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एचआरटीसी यह विशेष बस चला रही है. एचआरटीसी के एक एचआरटीसी के के अधिकारी ने कहा कि, पर्यटकों को खासकर विदेशियों की आवाजाही दिल्ली-लेह मार्ग पर काफी अच्छी है. अधिकारी ने बताया कि एक यात्री केलांग और दिल्ली मार्गों के बीच ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकता है. हालांकि, केलांग से लेह के टिकट काउंटर पर बेचे जाते हैं.
इन चार पहाड़ी दरों को पार करेगी बस
वहीं बस हिमाचल और लद्दाख के ठंडे रेगिस्तान में चार ऊंचे पहाड़ी दरें को पार करती है. इनमें रोहतांग दर्रा (13,050 फीट), बारालाचा दर्रा (16,020 फीट), लाचुंगला दर्रा (16,620 फीट) और तांगलांगला दर्रा (17,480 फीट) शामिल है. वहीं पहले दिन केलांग से बस अड्डा से लेह के लिए 20 सवारियों के साथ रवाना हुई. 234 दिन बाद शुरू हुई इस लेह-दिल्ली बस से पर्यटकों को भी लाभ होगा. बता दें कि, इस बार यह बस एक हफ्ते पहले चली है. पिछले साल यह बस 15 जून को चली थी.
यह भी पढ़ें-