Festival Special Buses: दिवाली पर HRTC चलाएगा 174 स्पेशल बस, त्योहार पर घर जाने वालों को फायदा, इन जगहों से मिलेगी सुविधा
HP News: हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिवाली पर यात्रियों को विशेष सुविधाएं दी है. दिवाली के मौके पर 174 स्पेशल बसें चलाएगी. इससे घर जाने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी.
Himachal News: हर साल की तरह इस साल भी हिमाचल पथ परिवहन निगम दिवाली के मौके पर लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल बस चलाने जा रहा है. दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है. इसे देखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम दिवाली के मौके पर 174 स्पेशल बस चलाएगा. इससे यात्रा के दौरान भीड़ के चलते होने वाली परेशानी काफी हद तक काम हो सकेगी.
इन स्थानों से चलेगी HRTC की स्पेशल बस
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निर्देशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को 92, जबकि 11 नवंबर को 82 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर और भी बस भी उपलब्ध करवाई जाएगी. रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम आम लोगों को सेवा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है.
स्पेशल बस सुविधा देना भी इसी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इससे घर जाने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी. यह बस स्पेशल बस सेवा शिमला, दिल्ली, चंडीगढ़ और बद्दी से चलाई जाएंगी. इस संबंध में एचआरटीसी की वेबसाइट से भी जानकारी हासिल की जा सकती है.
हर साल की तरह इस साल भी HRTC दिवाली के मौके पर लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल बस चलाने जा रहा है. दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा रहती है. इसे देखते हुए HRTC दिवाली के दौरान 174 स्पेशल बस चलाएगा.@ABPNews @RohanChandThak1 pic.twitter.com/4TX7w8Rrw6
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) November 4, 2023 [/tw]
कर्मचारियों को वक्त पर वेतन देने की कोशिश
वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को देरी से मिल रहे वेतन पर भी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में कर्मचारियों को पहली तारीख को ही तनख्वाह मिल गई. प्रबंधन कोशिश कर रहा है कि कर्मचारियों को हर महीने इसी तरह पहली तारीख को ही तनख्वाह दे दी जाए. कोरोना कल के बाद से लगातार कर्मचारियों की तनख्वाह में देरी हो रही है.
इसके पीछे निगम प्रबंधन की खराब आर्थिक स्थिति भी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम को वेतन के लिए सरकार से आर्थिक सहायता मिलती है. इस सहायता में देरी होने के चलते कर्मचारियों के वेतन में भी देरी हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की यह कोशिश रहती है कि कर्मचारियों को वक्त पर वेतन दिया जाए.