Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में इन दिनों बजट पर चर्चा चल रही है. बुधवार को प्रश्नकाल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जनमंच का मुद्दा उठाया. इस पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों में जमकर बहस देखने के लिए मिली. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनता के हित के लिए जनमंच (Jan manch) को शुरू किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे भी बंद कर दिया है. इस दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह ने बीच में जयराम ठाकुर को टोकने की कोशिश की. इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नाराज भी हो गए.


'जनमंच नहीं लंचमंच था, दो करोड़ लंच पर ही खर्च कर दिए'
इसके बाद जवाब देते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि योजना को चलाना और बंद करना प्रदेश सरकार का अधिकार क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के वक्त शुरू किया गया जनमंच सिर्फ और सिर्फ लंचमंच था. यहां आम लोगों की समस्या का समाधान नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को लंच करवाने का काम किया जाता था. इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री के इस बयान पर ऐतराज जाहिर करते हुए नारेबाजी की. राजस्व मंत्री ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के दो करोड़ रुपए की राशि तो लंच करने पर ही खर्च कर दी गई. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि वह खुद जनमंच के भुगतभोगी हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर में जनमंच के दौरान उन पर केस दर्ज किया गया था. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में जनमंच के दौरान उन पर आईपीसी की धारा 507 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.


यही तो व्यवस्था परिवर्तन है- CM सुक्खू 
जनमंच के मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हुआ है. प्रश्नकाल के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका दिया जा रहा है. यही व्यवस्था परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपनी सरकार में जनमंच का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह फैसला लिया है कि वे अपनी नई योजना लेकर आएंगे और सरकारी अफसरों का सम्मान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्या का समाधान करने का काम करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ऐसा कुछ नहीं होगा, जहां अफसरों को जनता के सामने लताड़ा जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का नयामंच आने वाला है.


विपक्ष ने वेल में आकर की नारेबाजी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के इस जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी सदस्य नाराज हो गए और नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए. शोर-गुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर 12:30 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.


जनमंच को बंद करना गलत- जयराम ठाकुर 
इसके बाद फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि वे सदन में कोई व्यवधान नहीं डालना चाहते, लेकिन यह महत्वपूर्ण विषय जनमंच से जुड़ा हुआ था. सरकार बदलती रहती हैं, लेकिन समस्या का समाधान होना जरूरी है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जन मंच के माध्यम से पूर्व बीजेपी सरकार ने 48 हजार 800 शिकायतों का निपटारा किया गया. इस योजना का मकसद गांव के लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर से बचाकर घर-द्वार पर समस्या का समाधान करना था. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.


हम नई योजना लेकर आएंगे- CM सुक्खू 
इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार जल्द अपना नया कार्यक्रम लेकर आ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री इस मुद्दे में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगी और हर समस्या का समाधान करेगी.


यह भी पढ़ें:


Himachal News: भूकंप को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभाग को दिए ये सख्त निर्देश