Odisha Train Accident: 'यकीन है दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं होंगी', बालासोर ट्रेन हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल बोले
Coromandel Train Accident Update: ओडिशा के बालासोर रेल दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. अब घटनास्थल पर रेल पटरियों को दुरुस्त करने का काम जारी है.
![Odisha Train Accident: 'यकीन है दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं होंगी', बालासोर ट्रेन हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल बोले I am sure such incidents will not happen again, Himachal Governor Shiv Pratap Shukla said on Balasore train accident Odisha Train Accident: 'यकीन है दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं होंगी', बालासोर ट्रेन हादसे पर हिमाचल के राज्यपाल बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/f74d20b067effcde6e153c33fee47b011685847011446645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HP News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने तीन मई को ओडिशा के बालासोर में दुखद ट्रेन दुर्घटना पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि ट्रेन हादसे ने देश में सभी को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने ट्रेन दुघर्टना के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मैं दुखी हूं. राज्यपाल ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस दुर्घटना की पूरी तरह से सरकार द्वारा जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय किए जाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
हिमाचल के राज्यपाल एसपी शुक्ला ने कहा कि मुझे यकीन है कि सरकार मामले की जांच करेगी. वर्तमान केंद्रीय रेल मंत्री इस मामले को गंभीरता से लेंगे. यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. उन्होंने आगे कहा कि आपदा की सबसे अधिक संभावना मानवीय त्रुटि के कारण हुई थी और चूक के दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाना चाहिए.
दर्दनाक हादसे के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं
ज्यपाल एसपी शुक्ला ने कहा, "मुझे यकीन है कि यह घटना सिग्नल की समस्या के कारण हुई और इसके अन्य कारण भी हो सकते हैं. दुर्घटना में लोगों की मौत से हम सभी दुखी हैं." हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि दुख की घड़ी में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकूं. दुखद घटना के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.
पटरियों को दुरुस्त करने का काम जारी
ओडिशा के बालासोर में तीन मई को घटित भयंकर रेल दुर्घटना में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है. इस दुर्घटना में घायल सैकड़ों लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है. इस बीच रेल पटरियों को दुरुस्त करने का काम जारी है. अभी तक की सूचना के मुताबिक हावड़ा-चेन्नई रूट की 90 ट्रेनें रद्द की चुकी हैं. 46 ट्रेनों का रूट बदला गया है. दुर्घटना की वजह से क्षतिग्रस्त ट्रैक सोमवार यानी तक ट्रैक चालू होने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)