Himachal Pradesh IAS Transfer: माना जाता है कि विभाग का काम सुचारू रूप से चलने के लिए मंत्री और अधिकारियों में समन्वय बेहद महत्वपूर्ण होता है. लंबे वक्त से हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी की खबरें सामने आ रही है. दरअसल, शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के बीच लगातार अनबन की खबरें सामने आ रही थी, इस बीच शिक्षा दिवस से एक दिन पहले शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. अभिषेक जैन से उनका विभाग ले लिया गया.


डॉ. अभिषेक जैन 2002 बैच के आईआईएस ऑफिसर हैं. उनसे शिक्षा विभाग वापस लेने के बाद, उन्हें वित्त, प्लानिंग, इकोनॉमिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स और 20 पॉइंट प्रोग्राम जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गये हैं. लेबर एम्प्लॉयमेंट, होम, विजिलेंस और आईटी विभाग भी डॉ. जैन के पास ही रहेंगे. सेक्रेटरी टू सीएम का एडिशनल चार्ज भी इन्हीं के पास रहेगा. लंबे वक्त से आईएएस अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन शिक्षा मंत्री की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे थे. हालांकि मंगलवार (5 सितंबर) को राजभवन में हुए राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में डॉ. अभिषेक जैन बतौर शिक्षा सचिव शामिल हुए, क्योंकि अभी तक वह अपने पद से रिलीव नहीं हुए हैं.


आईएएस राकेश कंवर होंगे नये शिक्षा सचिव


अधिसूचना के मुताबिक, साल 2007 बैच के आईएएस अधिकारी और प्रदेश सरकार में कृषि सचिव राकेश कंवर नये शिक्षा सचिव होंगे. इसके अलावा वह पशुपालन और भाषा, कला एवं संस्कृति के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. इसके साथ ही सरकार ने शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन को सचिव गृह, विजिलेंस व सूचना प्रौद्योगिकी लगाया गया है. हालांकि जैन मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में अतिरिक्त कार्यभार को संभालते रहेंगे.


यह अधिकारी भी हुए ट्रांसफर


अधिसूचना के मुताबिक, विशेष सचिव राजस्व चंद्र प्रकाश वर्मा को निदेशक लैंड रिकॉर्ड्स शिमला लगाया गया है. बीबीएन अथॉरिटी के सीईओ ललित जैन को हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का एमडी बनाया गया है, उनके पास बीबीएन अथॉरिटी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा. इसके अलावा सरकार ने सचिव (प्रशासनिक सुधार, ट्रेनिंग, एफए एंड आरपीजी) सी. पालरासू को कृषि सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. उनके पास सचिव बागबानी और सहकारिता का भी कार्यभार रहेगा.


आईएएस अधिकारी प्रियंतू मंडल को अतिरिक्त कार्यभार


सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग देख रहे प्रियंतू मंडल को तकनीकी शिक्षा एवं मतस्य विभाग अतिरिक्त सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा संदीप कुमार को विभागीय जांच आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे साल 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को एडीसी-कम-प्रोजेक्ट डायरेक्टर (डीआरडीए) हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई हैं. वहीं, इस पद पर तैनात एचएएस अधिकारी जितेंद्र सांजटा को कार्मिक विभाग को रिपोर्ट करने को कहा गया है, उनकी नियुक्ति के अलग से आदश जारी किए जाएंगे.