IGMC Doctors Holiday: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (Indira Gandhi Medical College) में आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. मंगलवार से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के 171 डॉक्टर छुट्टी पर जा रहे हैं. 36 विभागों के डॉक्टर 9 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे. इससे अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि हर साल डॉक्टरों को अवकाश दिया जाता है.
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीता ठाकुर ने बताया कि अस्पताल के 171 डॉक्टर 9 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगे. डॉक्टरों की छुट्टी के चलते मरीजों को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखे हैं. अस्पताल में मौजूद स्टाफ लोगों को सुविधा देने का काम करेगा.
'मरीजों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी'
उन्होंने बताया कि सर्दियों के समय अस्पताल में मरीजों की संख्या कम होती है. ऐसे में डॉक्टरों को सर्दियों के वक्त छुट्टी पर भेजा जाता है. डॉक्टर को हर साल छुट्टी दी जाती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 50 फीसदी स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहता है. ऐसे में लोगों की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
हिमाचल के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार है आईजीएमसी
राजधानी शिमला का इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में शुमार है. यहां मरीज दूर-दूर से इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. यहां शिमला के अलावा मंडी और सोलन के मरीजों की बड़ी संख्या रहती है. हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी खासी कमी है.
9 मार्च के बाद काम पर लौटेंगे डॉक्टर
ऐसे में कई बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को प्रदेश से बाहर भी जाना पड़ता है. पहाड़ी प्रदेश के लोगों को सुविधा देने के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज बड़े अस्पतालों में गिना जाता है. 9 मार्च के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर काम पर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली और पानी सप्लाई पर पड़ा असर