Himachal Fire: शिमला के IGMC अस्पताल में तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, इधर उधर भागे लोग
IGMC Shimla Fire News: शिमला में IGMC अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है. टॉप फ्लोर पर बनी कैंटीन में सिलेंडर फट जाने से आग लग गई. जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
Himachal News: हिमाचल के शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक बड़े हादसे की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि IGMC अस्पताल के टॉप फ्लोर पर बनी कैंटीन में सिलेंडर फट गया है कि जिससे भयंकर आग लग गई है. आग को बुझाने के लिए अग्नि शमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन उन्हें लेकर इधर-उधर भागते नजर आए. वहीं अस्पताल के कर्मचारी भी आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए. जिस कैंटीन में सिलेंडर फटने से आग लगी उस कैंटिन में अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजन खाना खाते है. गनीमत रही कि हादसे के समय वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.
#WATCH | Fire breaks out in the attic of the new OPD block of the Indira Gandhi Medical College & Hospital in Shimla, no casualty reported pic.twitter.com/ADtLdAMFgz
— ANI (@ANI) April 27, 2023
11वीं मंजिल पर बनी है अस्पताल की कैंटीन
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में जिस कैंटीन में आग लगी है वो 11वीं मंजिल पर बनी हुई है. जिसकी वजह से आग की तेज लपटों की वजह से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि पुराने भवन से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आने वाली सड़क टूटी है. जिस वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
पहले भी सामने आई थी आग लगने की घटना
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में जुलाई 2019 में भी आग लगने का मामला सामने आया था, हालांकि मौके पर पहुंचे चार दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे में ही आग पर काबू पा लिया था. घटना के समय लैंब में 8 लोग मौजूद थे. गनीमत यह रही थी कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: Himachal: 'कांग्रेस ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की', विधानसभा गारंटियों को लेकर बोले हिमाचल BJP अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल