Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित आईआईटी (IIT) के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा (Laxmidhar Behera) ने छात्रों से मांस नहीं खाने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए दावा किया कि पशुओं पर क्रूरता के कारण प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं. उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है. बेहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर हम ऐसा करते रहे तो हिमाचल प्रदेश में और गिरावट आएगी... आप वहां जानवरों को मार रहे हैं...निर्दोष जानवरों को. इसका पर्यावरण के क्षरण के साथ ही सहजीवी संबंध भी है...जिसे आप अभी नहीं देख सकते लेकिन ऐसा है.’’


उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है. बेहरा ने कहा, 'बार-बार भूस्खलन, बादल फटना और कई अन्य चीजें हो रही हैं, ये सभी पशुओं पर क्रूरता का प्रभाव है...लोग मांस खाते हैं.' उन्होंने कहा, 'अच्छे इंसान बनने के लिए, आपको क्या करना चाहिए . मांस खाना बंद करें.’’ उन्होंने छात्रों से मांस नहीं खाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.


इंटरनेट का उपयोग करने वाले कुछ लोगों ने उनके बयान की आलोचना की. इस विवाद पर बेहरा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उद्यमी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संदीप मनुधने ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, 'गिरावट पूरी हो गई है. 70 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था, ऐसे अंधविश्वासी मूर्ख उसे नष्ट कर देंगे.'


बायोफिज़िक्स के प्रोफेसर गौतम मेनन ने बेहरा के बयान को बेहद दुखद बताया. यह पहली बार नहीं है जब बेहरा की टिप्पणियों ने विवाद खड़ा किया है. पिछले साल, वह उस समय सुर्खियों में थे, जब उन्होंने दावा किया था कि मंत्रों का जाप कर उन्होंने अपने एक दोस्त और उसके परिवार को बुरी आत्माओं से छुटकारा दिलाया था.


Himachal News: केंद्र सरकार का हिमाचल प्रदेश को तोहफा, औद्योगिक विकास के लिए मिली इतने करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि