Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) के अनुसार 9 से 11 अप्रैल तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय भागों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. जबकि 12 से 14 अप्रैल तक सभी क्षेत्रों  में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं बीते शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार (9 अप्रैल) को राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, उना में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, चंबा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, केलांग में न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम तीव्रता की छिटपुट बारिश, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद है. वहीं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी ने इस पूर्वानुमान अवधि के दौरान केरल और तमिलनाडु के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. एडवाइजरी में निवासियों से स्थानीय मौसम की स्थिति के बारे में 'जागरूक' रहने का आग्रह किया गया है खासकर आंधी के लिए. हैदराबाद में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.



ये भी पढ़ें- Himachal Apple: किलो के हिसाब से मिलेंगे सेब के दाम, जानिए- यूनिवर्सल कार्टन पर क्या बोले हिमाचल के बागवान?