Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पिछले बीती रात से कई जगहों पर भारी बारिश जारी है. नदी-नाले फिर से उफान पर आ गए हैं, फोरलेन सहित दूसरे रूट्स जगह-जगह पर लैंडस्लाइड से बंद हो गए है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, सोलन और शिमला जिले में 13 अगस्त तक फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है. नालागढ़ का ऐतिहासिक 600 साल पुराना हंडूर फोर्ट भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया.


पंडोह डैम का बढ़ा जलस्तर 


टमाटर की खेती का केंद्र बल्ह घाटी में शनिवार को रात भर हुई बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई. वहीं भारी बारिश के बाद पंडोह डैम का वॉटर लेवल भी लगातार बढ़ रहा है. बाजार के कुछ हिस्सों में पहले ही पानी घुस चुका है. साथ ही मनाली जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पंडोह के बीच कई जगहों पर रास्ते बंद हैं. DGP ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को घरों से बाहर निकलने, नदी-नालों और लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है.


हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी


प्रशासन ने कहा, कई स्थानों पर भूस्खलन की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकालने की एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस ने उन क्षेत्रों में रात के वक्त यात्रा न करने के लिए कहा है, जहां लाइट की सुविधा नहीं है. इसके अलावा भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गाड़ी चलाते वक्त लो बीम फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और खतरनाक सड़कों पर जान को जोखिम में डालकर बाढ़ वाले इलाकों से गाड़ी निकालने की कोशिश न करें. पुलिस ने आपातकालीन स्थिति में स्थानीय पुलिस स्टेशन और 112 पर संपर्क करने की हिदायत दी है.


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में लगातार हो रहे लैंडस्लाइड से NHAI ने लिया सबक, अब 90 डिग्री पर नहीं काटे जाएंगे पहाड़