Himachal Pradesh News: रायपुर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि हिमाचल में 97% आबादी हिंदू है. बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष हिमाचल से हैं, लेकिन 97% हिंदू आबादी वाले प्रदेश में हिन्दुत्व विचारधारा वाली पार्टी बीजेपी को कांग्रेस की इनसानियत की विचारधारा ने हरा दिया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान यह बात कहीं.
छोटे राज्य में कांग्रेस की बड़ी जीत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भले ही छोटा राज्य हो, लेकिन इस राज्य की जीत बड़ी है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जीत के लिए प्रियंका गांधी का भी आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त थे. ऐसे में प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने प्रदेश के चुनावों को दिशा देने का काम किया है. प्रियंका गांधी का देश भर में कहीं घर नहीं है, लेकिन शिमला में है. ऐसे में उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार को नई दशा और दिशा देने का काम किया.
भारत जोड़ो यात्रा पीएम बनने के लिए नहीं
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा प्रधानमंत्री का पद पाने के लिए नहीं की. वे खुद साल 2009 में भी प्रधानमंत्री बन सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सोनिया गांधी के पास भी प्रधानमंत्री बनने का मौका था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एक रात का समय मांगा और अगले दिन विनम्रता के साथ यह कहा कि वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहती हैं.
कांग्रेस के लिए देश की सेवा सर्वोपरि
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश की सेवा सर्वोपरि है. कांग्रेस ने देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवार से संबंध रखने वाले राहुल गांधी को कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा करने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने देखा कि देश को बांटने की कोशिश कर रही सरकार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है.
हिमाचल की जीत ने दी नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अध्यक्ष बनाया. वे खुद सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और आज सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार करते हुए सोलन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्मचारियों के साथ मुलाकात कर उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम देने का वादा किया था, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत नई दिशा और नई राह बनाने वाली है.
चुनाव जीतने के बाद भी दिया था बयान
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिंदू बहुल आबादी वाले राज्य में कांग्रेस की जीत का बयान दिया था. उस वक्त भी बीजेपी ने इस बयान को गलत ठहराया था. अब रायपुर में एक बार फिर मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर राजनीति गरमाना तय है.