Himachal Coronavirus Cases: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 255 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 755 पर जा पहुंची है. कोरोना की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. कांगड़ा के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना की वजह से जान चली गई. हालांकि वह शख्स अन्य बीमारियों का भी शिकार था. कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. सरकार लगातार लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर रही है.
हिमाचल में सामने आए कोरोना के 255 नए मामले
बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4 हजार 267 कोरोना टेस्ट हुए. इनमें 255 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए. बीते 24 घंटे में 73 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है. प्रदेश में कोरोना के आठ मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अन्य मरीजों को होम क्वारंटीन ही रहने की हिदायत दी गई है. प्रदेश भर में अब तक कोरोना की वजह से 4 हजार 196 लोगों की जान जा चुकी है.
स्वास्थ्य सचिव को CM सुक्खू के सख्त निर्देश
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. हालांकि लोगों को किसी तरह घबराने की जरूरत नहीं है, बावजूद इसके लोगों के लिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से स्वास्थ्य सचिव को कोरोना की स्थिति पर सख्ती से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने प्रदेश भर के सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: