Shimla News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस (Congress) ने अपनी पहली गारंटी में पुरानी पेंशन योजना की बहाली का वादा किया है. गुरुवार को राजधानी शिमला (Shimla) पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि कांग्रेस OPS के मुद्दे पर कर्मचारियों को भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनपीएस (NPS) कर्मियों की तनख्वाह से काटे जा रहे पैसे पर राज्य सरकार का नहीं बल्कि कर्मचारियों का सीधा अधिकार है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों को यह पैसा नहीं दे सकती. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकारें OPS बहाली के नाम पर कर्मचारियों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं.


NDA सरकार ने हिमाचल को दी दोगुनी धनराशि
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2009 से साल 2014 तक यूपीए-2 की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को केवल 40 हजार 281 करोड़ दिए, जबकि साल 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद 2019 तक 80 हजार 679 करोड़ और 2019 से अब तक 70 हजार 404 करोड़ रुपए की धनराशि दी जा चुकी है.


हिमाचल में डबल इंजन ने विकास को दो रफ्तार- सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास को तेजी देने का काम किया है. प्रदेश में नारी को नमन, बेटी है अनमोल, जल जीवन मिशन, रेणुका जी बांध परियोजना और अटल टनल, बिलासपुर में एम्स, ऊना में बल्क पार्क, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और सिरमौर में IIIM के साथ केंद्र की आयुष्मान भारत और प्रदेश की हिम केयर जैसी योजनाओं से हिमाचल प्रदेश में विकास की तस्वीर बदलने का काम किया गया है.


यह भी पढ़ें: HP Election 2022: शिमला में खराब मौसम के चलते प्रियंका गांधी का कार्यक्रम रद्द, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर