Himachal Tourism: पर्यटकों के लिए इस बार हिमाचल (Himachal) में नए साल का जश्न फीका नहीं पड़ेगा, पर्यटक आधी रात को भी खाने पीने की चीजों को लुत्फ उठा सकेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने 2 फरवरी तक प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट, ढाबा, भोजनालयों और चाय की दुकानों को चौबीस घंटे खोले जाने का फैसला लिया है. हालांकि ये दुकान मालिकों के ऊपर निर्भर करेगा कि वो अपनी दुकान को कितने बजे तक खोलेंगे, उनके ऊपर दुकान को चौबीस घंटे खोले जाने की बाध्यता नहीं होगी. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने यह जानकारी दी.
इस व्यवस्था को हमेशा के लिए जारी रख सकती है सरकार
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने शिमला के विधायक हरीश जनार्थ, मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के आग्रह और सुझाव पर यह फैसला लिया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि चल रहे पर्यटन सीजन में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस व्यवस्था को जारी रखने पर विचार कर सकती है, बशर्ते इन प्रतिष्ठानों के मालिक उचित कानून व्यवस्था बनाए रखें.
निवेदन स्वीकारने के लिए विधायकों ने दिया सीएम का धन्यवाद
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर पर्यटकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का भी आग्रह किया. वहीं विधायक हरीष जनरथ, विधायक भुवनेश्वर गौड़ और विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने उनका आग्रह स्वीकार करने के लिए सीएम सुक्खू को धन्यवाद दिया.
बता दें कि वर्फबारी और नए साल पर हिमाचल में पर्यटकों की आमद बढ़ जाती है. इस बार भी नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से भरे पड़े हैं. सरकार के इस फैसले से पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी, उन्हें खाने-पीने की चीजें तलाशने के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
Himachal Pradesh Weather: यदि सर्दी में अच्छी और गुनगनी धूप का मजा चाहिए तो पहाड़ की ओर चले आइए