Himachal Weather News: हिमाचल में फिर गिरा पारा, ताजा बर्फबारी से 265 सड़कें बंद, बारिश को लेकर है ये अपडेट
Shimla Weather: बुधवार को केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने 30 जनवरी को फिर से बारिश होने की संभावना जताई है और किसानों को जलभराव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
Himachal Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा, किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिलों में ताजा हिमपात के कारण 265 सड़कें बंद हो गई, वहीं राज्य के कई अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राज्य में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. केलांग प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
30 जनवरी को फिर से बारिश की संभावना
स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने 30 जनवरी तक इलाके में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ क्षेत्र को प्रभावित करेगा.
बर्फबारी से मंडी और कांगड़ा की सड़कें बंद
बर्फबारी की वजह से लाहौल और स्पीति में 139, चंबा में 92, शिमला और कुल्लू में 13-13, मंडी में तीन और कांगड़ा जिले में दो सड़कें बंद हो गई हैं. इनमें रोहतांग दर्रे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3, जालोरी दर्रे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 305 और ग्रम्फू से लोसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 505 शामिल हैं.
जलभराव को लेकर किसानों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
बीते दिनों गोंडला में 50.5 सेमी, सलूनी में 46 सेमी, कुकुमसेरी में 32 सेमी, भरमौर में 30 सेमी, केलांग में 23 सेमी, हंसा में 20 सेमी, कोठी में 10 सेमी, खदराला और सांगला में 8 सेमी, काल्पा और शिलारू में 5 सेमी, चौपाल, नारकंडा और पूह में 3 सेमी और कुफरी में 1 सेमी बर्फबारी हुई.
वहीं, नगरोटा सूरियां में 90 मिमी बारिश हुई. इसके बाद चंबा में 73 मिमी, गुलेर में 69 मिमी, धर्मशाला में 68 मिमी, गुलयानी में 60 मिमी, ऊना में 50 मिमी, पालमपुर में 40 मिमी और हमीरपुर में 28 मिमी बारिश हुई. इस महीने के अंत तक फिर से बारिश होने के अनुमान के साथ ही मंडी जिले के किसानों को जलभराव को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल सरकार कर रही है 359 कैदियों को जेल से रिहा, जानिए क्या है वजह!