ICC Cricket World Cup: गुजरात के अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है. पूरे देश की निगाहें इसी महा मुकाबले की तरफ हैं. बल्लेबाजी के बाद अब भारत की गेंदबाजी की बारी है. इस बीच क्रिकेट फैंस लगातार भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी इस फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है. जगह-जगह पर लोगों के इस मैच को देखने के लिए मेगा स्क्रीन्स लगाई गई हैं. शिमला में भी टाउन हॉल के नजदीक मेगा स्क्रीन लगाई गई है. यहां बड़ी संख्या में दर्शक मैच देख रहे हैं.


आम लोगों के साथ मैच देख रहे CM सुक्खू 
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ टाउन हॉल मैच देखने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला के विधायक हरीश जनारथा और शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान मौजूद हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय टीम की जीत की उम्मीद जाहिर की है.


'भारतीय फैन्स को जीत की उम्मीद'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि पूरे देश में विश्व विजेता बनने का माहौल है. अब तक भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. सभी 10 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. देशवासियों को उम्मीद है कि 11वें मैच में जीत हासिल कर विश्व कप भारत के नाम होगा. उन्होंने कहा कि साल 1983 और साल 2011 के बाद अब लोगों को साल 2023 में भी क्रिकेट विश्व कप जीतने की उम्मीद है. 


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों के लिए जगह-जगह स्क्रीन्स लगाई गई हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह आम लोगों के साथ बैठकर यहां मैच देखेंगे और चौके-छक्के लगने पर तालियां भी बजाएंगे. इससे पहले एचपीसीए स्टेडियम में हुए न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला को देखने के लिए भी मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ धर्मशाला पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें


In Pics: शिमला में क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर फैंस में दिख रही दीवानगी, मेगा स्क्रीन पर मैच देखने वालों की भारी भीड़