IND vs AUS World Cup 2023 Final: शिमला टाउन हॉल के बाहर लगी मेगा स्क्रीन, CM सुक्खू के साथ फाइनल मैच का मजा ले सकेंगे फैन्स
ICC Cricket World Cup 2023 Final: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच के लिए शिमला टाउन हॉल के बाहर मेगा स्क्रीन लग गई है. इस स्क्रीन में क्रिकेट फैन्स मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
![IND vs AUS World Cup 2023 Final: शिमला टाउन हॉल के बाहर लगी मेगा स्क्रीन, CM सुक्खू के साथ फाइनल मैच का मजा ले सकेंगे फैन्स IND vs AUS Cricket World Cup 2023 Final Mega screen installed outside Shimla Town Hall fans enjoy match with CM Sukhvinder Sukhu ann IND vs AUS World Cup 2023 Final: शिमला टाउन हॉल के बाहर लगी मेगा स्क्रीन, CM सुक्खू के साथ फाइनल मैच का मजा ले सकेंगे फैन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/19/8b50d77050cc556beed707093ccf065e1700378478754645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-Australia Cricket Final Match: रविवार दोपहर दो बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बार फैन्स को भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है. इस वर्ल्ड कप में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और सभी 10 मैच में जीत हासिल की है. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन यह बता रहा है कि इस बार क्रिकेट विश्व कप भारत की टीम ही जीतने वाली है. दोपहर के वक्त शुरू होने वाले इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. दोपहर 1:30 बजे टॉस के बाद दो बजे मैच शुरू हो जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल मैच को देखने के लिए करीब 1.30 लाख दर्शक जुटेंगे.
CM सुक्खू भी मैच देखने आएंगे
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखने के लिए यह मेगा स्क्रीन नगर निगम शिमला की ओर से लगाई गई है. मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में खास उत्साह नजर आ रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी फाइनल मैच के लिए लोगों में खासा उत्साह है. इस मेगा स्क्रीन में न केवल स्थानीय लोग बल्कि यहां घूमने पहुंचे पर्यटक भी इस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. मेगा स्क्रीन में मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी आमंत्रित किया गया है. वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इससे पहले एचपीसीए स्टेडियम में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच को देखने के लिए भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला गए थे.
फाइनल के लिए दोनों टीमें तैयार
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के मुताबिक, फाइनल का मुकबला जोरदार टक्कर वाला होगा. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिच का हालातों पर बात की है. उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में टॉस की भूमिका ज्यादा अहम नहीं होगी. भारत ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को लीग के सात मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)