India-Australia Cricket Final Match: रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाना है. इस बार फैन्स को भारत के जीतने की पूरी उम्मीद है. इस वर्ल्ड कप में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और सभी मैच में जीत हासिल की है. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन यह बता रहा है कि इस बार क्रिकेट विश्व कप भारत की टीम ही जीतने वाली है. रविवार को होने वाले इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है.


CM सुक्खू को भी मैच देखने का निमंत्रण


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए शिमला के टाउन हॉल में मेगा स्क्रीन लगेगी. इस स्क्रीन में क्रिकेट प्रशंसक मैच का मजा ले सकेंगे. नगर निगम शिमला की ओर से इस मेगा स्क्रीन को टाउन हॉल के बाहर लगाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी मैच देखने के लिए आने का निमंत्रण देंगे. हालांकि, अब तक मुख्यमंत्री के इस मैच में मैच को देखने के लिए आने का शेड्यूल तैयार नहीं हुआ है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ मैच देखा था.


मैच का लुत्फ उठा सकेंगे क्रिकेट प्रशंसक


रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट विश्व कप का मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. पूरे देश में ही भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ का दौरा अभी से शुरू हो चुका है. भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है. ऐसे में देश भर में क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मैच का लुत्फ पहाड़ों की रानी शिमला के लोगों के साथ यहां आने वाले पर्यटक भी उठा सकेंगे.


Delhi Crime News: तिलक नगर इलाके में गोलीबारी, 2 गंभीर रूप से घायल, हमलावर मौके से फरार