Himachal: 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा', CPS किशोरी लाल बोले- नाम में क्या रखा है?
Bharat Name Issue: सीपीएस किशोरी लाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपदा के बीच केंद्र ने राज्य सरकार की बात नहीं मानी. केंद्र सरकार देश की जनता का ध्यान भटकने की कोशिश कर रही है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल अपने विधानसभा क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर वापस शिमला लौटे हैं. देश भर में भारत और इंडिया के नाम को लेकर छिड़ी बहस के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने प्रधानमंत्री मोदी को नौ साल पहले किए वायदे की याद दिलवाई. CPS किशोरी लाल ने कहा कि सरकार नाम के चक्कर में लोगों को उलझाने का काम कर रही है. आम जनता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. आम जनता को रोजगार चाहिए और महंगाई से राहत चाहिए. CPS किशोरी लाल ने प्रधानमंत्री को नौ साल पहले किए गए वादे की याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दो करोड़ रोजगार देने का वादा याद करना चाहिए. किशोरी लाल ने कहा 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा'. हिंदी में भारत, अंग्रेजी में इंडिया तो किसी और बोलचाल में हिंदुस्तान है, लेकिन सबके मायने एक ही हैं.
'आपदा में सरकार ने किया बेहतरीन काम'
किशोरी लाल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आपदा के दौरान दिन-रात काम करने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री की खुलकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. किशोरी लाल ने कहा कि भाजपा अब सत्ता से बाहर है और विपक्ष में बैठकर बेवजह की बयानबाजी कर रही है. कांग्रेस सरकार विपक्ष को विधानसभा में जवाब देगी.
केंद्र ने नहीं मानी राज्य सरकार की बात- CPS किशोरी लाल
CPS किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रदेश घोषित करने और प्रदेश को मदद देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से कई बार बात की. लेकिन अभी तक केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं दी गई. इस बीच राज्य के लोग अपने स्तर पर खुलकर सरकार की मदद कर रहे हैं. विपक्ष के लगातार केंद्र की ओर से मदद दिए जाने की बात पर जवाब देते हुए किशोरी लाल ने कहा कि केंद्र की ओर से कितनी मदद मिली है? यह सब विधानसभा सत्र के दौरान साफ हो जाएगा. सरकार विपक्ष की हर बात का जवाब देगी. उन्होंने विपक्ष पर हमला साधते हुए कहा कि भाजपा अब सत्ता से बाहर है और इस तरह का रवैया अपना रहा है. उन्होंने कहा कि भारत देश में लोकतंत्र है. ऐसे में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है. किशोरी लाल ने पक्ष और विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग को देव और असुर संग्राम बताया. मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने कहा कि विपक्ष का एकजुट होना समय की जरूरत है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह सृष्टि भगवान ने रचाई है और भगवान की मर्जी के बिना यहां कुछ नहीं होता.