Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की चूड़धार घाटी में फंसी भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिला पर्यटकों को शनिवार (11 मई) को सुबह सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि दो अमेरिकी नागरिकों ऋचा अभय सोनावणे और सोनिया रतन को सेना के दो हेलिकॉप्टर की मदद से नोहराधार-चूड़धार ट्रेक मार्ग पर तीसरी क्षेत्र से बचाया गया.
उन्होंने बताया कि दोनों को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुमित खिमटा ने कहा कि शुक्रवार देर शाम नोहराधार गांव के निवासी जोगिंदर सिंह ने फोन करके जिला प्रशासन को दो महिला पर्यटकों के फंस जाने के बारे में सूचित किया उन्होंने बताया कि सोनिया रतन को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के बारे में भी जानकारी मिली.
NDRF और SDRF ने किया रेस्क्यू
उपायुक्त ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के अधिकारियों की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. टीम ने पर्यटकों को तत्काल चिकित्सा सहायता दी और बाद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि घटना के बारे में गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को सूचित किए जाने के बाद सेना के दो हेलीकॉप्टर मांगे गए.
सुमित खिमटा ने कहा कि शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे सेना के दो हेलिकॉप्टर इलाके में उतरे और फंसे हुए पर्यटकों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जवानों की मदद से बचाया गया. प्रशासन के मुताबिक महिलाओं की हालत को देखते हुए उन्हें नॉर्मल स्ट्रेचर से लाना मुश्किल था. इसलिये वायुसेना की मदद ली गई.
इसके बाद शनिवार सुबह दोनों महिलाओं को वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया. बता दें यह पहला मौका नहीं है कि जब चूड़धार चोटी पर पर्यटकों के फंसने का मामला सामने आया है. इससे पहले भी यहां कई लोग फंस चुके हैं, जिन्हें प्रशासन की मदद से रेस्क्यू किया गया है.