Himachal Pradesh News: इतिहास जानने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी (IIAS) ने अपनी टिकट दरों में 50 फीसदी तक की कटौती की है. साल 1888 में बनी इस खास इमारत का दर्शन करने के लिए अब भारतीय नागरिकों को सिर्फ 100 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले कोरोना काल के दौरान इस टिकट को बढ़ाकर 200 रुपये तक कर दिया गया था.
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नागेश्वर राव ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में आने वाले लोगों के लिए टिकट की दरों में कटौती की गई है. अब 5 साल से 12 साल तक के बच्चों, दिव्यांगजनों और 60 साल से अधिक के वृष्ट नागरिकों का प्रवेश शुल्क 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है. वहीं, गार्डन एरिया में घूमने के लिए टिकट 30 रुपये की होगी. इसके अलावा विदेशी नागरिकों के लिए टिकट शुल्क में कोई कटौती नहीं की गई है. विदेशी नागरिकों को पहले की तरह ही 500 रुपये ही चुकाने होंगे.
राष्ट्रीय धरोहर है भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान का मुख्य भवन स्थापत्य कला, ऐतिहासिक घटनाओं और वर्तमान में अकादमी और शोध कार्यों के लिए जाना जाता है. यह एक राष्ट्रीय धरोहर है. शिमला घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए यह मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. टिकट की दर घटने से अब यहां और अधिक पर्यटक घूमने के लिए आ सकेंगे. टिकट की ये नई दरें 23 फरवरी से लागू होंगी. आजादी से पहले ये ऐतिहासिक इमारत कई महत्वपूर्ण घटनाओं की गवाह रही है. ब्रिटिश शासन काल के दौरान ये ऐतिहासिक इमारत वायसराय का निवास स्थान रही. देश की आजादी के बाद इसी इमारत को राष्ट्रपति भवन बनने का मौका भी मिला. साल 1965 में इस इमारत को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान को सुपुर्द किया गया.