Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते डेढ़ साल में 31 जुलाई तक इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 18 साल से 60 साल की आयु वर्ग की कुल 7 लाख 88 हजार 784 महिलाओं ने आवेदन किए हैं. वित्त वर्ष 2024-25 में 2284.70 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. अब तक कुल 28 हजार 249 महिलाओं को इस योजना के तहत निधि मिली है.


कुल 2 हजार 384 आवेदनों को योजना के पैरा- 5 के तहत पात्रता नहीं रखने के वजह रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल की ओर से दी गई है. इस संबंध में विपक्ष के सदस्य सुखराम चौधरी, राकेश जमवाल, रणधीर शर्मा, पवन कुमार काजल और विनोद कुमार की ओर से सवाल पूछा गया था.


2 लाख 45 हजार 881 महिलाओं की पेंशन बढ़ाई


हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनीराम शांडिल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन ले रही कुल 2 लाख 45 हजार 881 महिलाओं को पहले मिल रही पेंशन की धनराशि को बढ़ाकर लाभ दिया गया है.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. धनीराम शंडिल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एक परिवार की एक ही महिला को इसका लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी वेरिफिकेशन में वक्त लग रहा है, क्योंकि राज्य सरकार किसी अपात्र महिला को इसका लाभ नहीं देना चाहती.


कितनी महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ?


बिलासपुर में 14 हजार 912, मंडी में 38 हजार 018, सिरमौर में 19 हजार 474, कुल्लू में 16 हजार 851, शिमला में 26 हजार 048, किन्नौर में 2 हजार 508, सोलन में 16 हजार 329, कांगड़ा में 54 हजार 102, हमीरपुर में 15 हजार 358, चंबा में 19 हजार 609, लाहौल स्पीति में 1 हजार 144 और ऊना में 21 हजार 528 महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है. यह महिलाएं पहले से सामाजिक न्याय पेंशन के दायरे में आती हैं. इनकी पेंशन बढ़ाकर 1 हजार 500 रुपये तक बढ़ा दी गई है.


Shimla Masjid Case: शिमला में अवैध बताए जा रहे मस्जिद के निर्माण की इनसाइड स्टोरी, अचानक मामले ने कैसे पकड़ा तूल?