International Flying Festival: शिमला के खुले आसमान में उड़ेंगे मानव परिंदे, 12-15 अक्टूबर तक जुनगा में पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का आयोजन
शिमला में भी जल्द मानव परिंदे खुले आसमान में उड़ते हुए नजर आएंगे. जुनगा में 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Paragliding in Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में जल्द ही पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शिमला के जुनगा इलाके में होगी. इसे लेकर आज रिज मैदान पर एक डेमो भी दिया गया. दरअसल, शिमला में पैराग्लाइडिंग को लेकर ज्यादा पर्यटकों के पास जानकारी नहीं है. ऐसे में पैराग्लाइडिंग की जानकारी देने के लिए इस डेमोंसट्रेशन सेशन का आयोजन किया गया. बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से पर्यटन कारोबार मार झेल रहा है. इसका असर पैराग्लाइडिंग कारोबार पर भी पड़ा है.
पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अक्टूबर महीने में ग्लाइड इन इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाएगी. इसमें देश-विदेश के 100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. सोलो प्रतियोगिता जीतने वाले को 2 लाख रुपए और टेंटम प्रतियोगिता जीतने वाले को 1 लाख 75 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. इसके अलावा यहां म्यूजिक फेस्टिवल के साथ आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल का भी आयोजन होगा. साथ ही हिमाचल प्रदेश की परंपरा को बढ़ावा देने के लिए यहां हिमाचली धाम का भी प्रबंध किया जाएगा. पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 5 हजार 500 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक की फीस रखी गई है. ग्लाइड इन की मैनेजर मोक्षिता ने बताया कि शिमला में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए इस डेमो सेशन का आयोजन किया गया है. यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को शिमला में होने वाली पैराग्लाइडिंग की जानकारी नहीं है. ऐसे में वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग शिमला में होने वाली पैराग्लाइडिंग के बारे में भी जाने और यहां भी साहसिक खेलों को बढ़ावा मिले.
हिमाचल आना अब सुरक्षित
वहीं, बीते दिन हुई बारिश के बाद अब मौसम साफ है. मौसम साफ होने के बाद पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वह हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आए. प्रदेश सरकार पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तैयार है और यहां आना पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार ने युद्ध स्तर पर सभी सड़कों को बहाल करने का काम पूरा कर लिया है. व्यवस्था पटरी पर लौट रही है. ऐसे में हिमाचल आने पर किसी प्रकार का खतरा नहीं है.