Himachal News: शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 1 जून से शुरू होने जा रहा है. समर फेस्टिवल 4 जून तक होगा. इसमें हिमाचली कलाकारों के साथ मशहूर बॉलीवुड कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करेंगे. इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां कर रहा है. समर फेस्टिवल के लिए कलाकारों की लिस्ट भी फाइनल हो गई है. कलाकारों की मुख्य प्रस्तुति के अलावा समर फेस्टिवल में बेबी शो, फैंसी ड्रेस कंपटीशन, डॉग शो और अन्य कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहने वाले हैं.


यह कलाकार बिखेरेंगे जादू 


शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया है कि 1 जून को समर फेस्टिवल की शुरुआत होगी. इसका उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे. 1 जून को हिमाचल पुलिस का मशहूर बैंड हारमोनी ऑफ पाइंस कार्यक्रम में प्रस्तुति देगा. दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रहने वाली है. यहां हिमाचली कलाकारों को न केवल अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, बल्कि इन कार्यक्रमों से वे आगे बढ़कर प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकेंगे.


यह होंगे मुख्य आकर्षण के केंद्र


तीसरी सांस्कृतिक संध्या में मशहूर पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज अपनी जादू आवाज का जादू बिखेरेंगे. सतिंदर सरताज के कार्यक्रम को लेकर शहर भर में अभी से उत्सुकता का माहौल बना हुआ है. इसके अलावा चौथी और अंतिम संस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर परफॉर्म करेंगी. इन चारों दिन मुख्य परफॉर्मेंस से पहले हिमाचली कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा.


हर साल होता है समर फेस्टिवल


शिमला का इंटरनेशनल समर फेस्टिवल विश्व विख्यात है. यहां हर साल शिमला के रिज मैदान पर इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. हालांकि कोरोना काल के वक्त आयोजन नहीं हो सका था. स्थिति सामान्य होने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. यह समर फेस्टिवल न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, बल्कि यहां स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. संस्कृतिक संध्या के अलावा दिन भर लोग अलग-अलग जायके का भी मजा लेते हैं. इस दौरान शिमला के रिज मैदान पर पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रहती है.


ये भी पढ़ें:- शिमला में कैंसर मरीज पहुंचे स्कूल, दिनभर बच्चों के साथ की मस्ती