Yoga Day 2024: शिमला में खूबसूरत मौसम के बीच योग दिवस, राज्यपाल के साथ सैकड़ों लोगों ने किया योग
International Yoga Day 202: विश्व भर में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला में भी खूबसूरत मौसम के बीच योग दिवस मनाया गया.
Happy Yoga Day 2024: विश्व भर में बेहद उल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. शिमला के खूबसूरत मौसम के बीच राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के साथ सैकड़ों लोगों ने योग किया. कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश के आयुष विभाग की ओर से किया गया था. लोगों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक साथ योग करने का खास चाव भी देखने के लिए मिला. इससे पहले राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सुबह के वक्त राज भवन में भी योग किया.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब से योग दिवस की शुरुआत हुई, उसके बाद से हर साल इसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है. लोगों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्साह देखने के लिए मिलता है. पहाड़ों की रानी शिमला में भी लोगों में खासा उत्साह है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आयुष विभाग को भी सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी.
पूरे राज्य में योग दिवस पर विशेष आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया है. हिमाचल भाजपा की भी हर विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर योग शिविर का आयोजन करती हुई नजर आई. इसके अलावा विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल स्तर पर भी योग शिविरों का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 'योग के जरिए निरोग काया' का संदेश आम जनता तक पहुंचाया गया. साथ ही योग को सिर्फ एक दिन तक सीमित न रखकर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का भी संदेश दिया गया.
ये भी पढ़े :हिमाचल के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, इस दिन तक हो जाएगी मानसून की एंट्री