IPL Auction 2023: हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले तीन खिलाड़ी IPL ऑक्शन में बिके, जानें- किस टीम ने कितने में खरीदा?
IPL 2023: हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ऋषि धवन (Rishi Dhawan) और राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) पंजाब किंग्स टीम के लिए ही आईपीएल खेलेंगे. वहीं वैभव अरोड़ा को केकेआर ने खरीदा है.
Himachal Pradesh Players in IPL Auction 2023: साल 2023 के इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ी अपना दम दिखाते नजर आएंगे. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले तीन खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में बिके हैं. इस बार आईपीएल ऑक्शन में हिमाचल प्रदेश के कुल नौ खिलाड़ी सूची में शामिल हैं. इसमें तीन खिलाड़ियों की बोली लगी. वहीं हिमाचल प्रदेश के रहने वाले ऋषि धवन (Rishi Dhawan) और राज अंगद बावा (Raj Angad Bawa) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के लिए ही आईपीएल खेलेंगे.
हिमाचल प्रदेश के लिए खेलने वाले मयंक डागर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ में खरीदा. मयंक डागर मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं और मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं. दिल्ली से होने के बावजूद मयंक डागर हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलते रहे हैं. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का भांजा होने की वजह से मयंक डागर पहले से ही पहचाने जाते हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उन्हें 1.80 करोड़ में खरीदे जाने के बाद मयंक का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
वैभव अरोड़ा की कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी
वहीं मूल रूप से अंबाला के रहने वाले वैभव अरोड़ा को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है. वैभव वैभव अरोड़ा भी हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए खेलते रहे हैं. पिछला सीजन उन्होंने पंजाब की टीम से खेला था. पिछले सीजन में पंजाब ने उन्हें दो करोड़ में खरीदा था, लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी वापसी के लिए केवल 60 लाख रुपये ही खर्चे हैं.
डेब्यू मैच में वैभव अरोड़ा ने झटके थे 5 विकेट
वैभव अरोड़ा ने 2019-20 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का विकेट झटका था. उस मैच में वैभव अरोड़ा ने पांच विकेट चटकाए थे. अपने डेब्यू सीजन में वैभव अरोड़ा ने 29 विकेट हासिल किए, जो हिमाचल प्रदेश की ओर से किसी भी खिलाड़ी के डेब्यू सीजन में सबसे अधिक हैं. वैभव अरोड़ा ने हिमाचल के जिला सोलन से क्रिकेट करियर की शुरुआत की और सोलन की क्रिकेट अकादमी में जमकर पसीना बहाया है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे हिमाचल के आकाश वशिष्ठ
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रहने वाले आकाश वशिष्ठ को राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है. आकाश वशिष्ठ ऑलराउंडर हैं और हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए खेलते रहे हैं. 28 साल के आकाश वशिष्ठ बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. आकाश वशिष्ठ ने 17 दिसंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. तीन साल के कम समय में ही आकाश ने आईपीएल में अपनी जगह बना ली है. आने वाले वक्त में आकाश भारतीय टीम के एक चमकते सितारे के रूप में उभर सकते हैं.