IPL 2023: धौलाधार की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच खेला जाएगा IPL मैच, 10 साल बाद हो रहा है मुकाबला
धर्मशाला में आज आईपीएल का 64 का मैच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला जाना है. धर्मशाला स्टेडियम में 10 साल बाद हो रहे हैं मैच के लिए दर्शक खासे उत्साहित हैं.
IPL Match in Dharamshala: 10 साल के लंबे इंतजार के बाद आज धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बने धर्मशाला स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा. यह मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है. हिमाचल प्रदेश में 10 साल बाद आईपीएल मैच होने से दर्शक भी खासे उत्साहित हैं और खूबसूरत पहाड़ियों के बीच इस मैच का दिलकश नजारा लेने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं.
देवता इंदु नाग के सामने नवाया शीश
आईपीएल मैच के बीच बारिश खलल न डाले, इसके लिए प्रबंधन ने देवता इंद्रु नाग के दरबार में जाकर शीश झुकाया है. इंदु नाग देवता धर्मशाला के देवता माने जाते हैं और हर बड़े कार्यक्रम से पहले उनके दर पर शीश झुका कर मौसम साफ रहने की मनोकामना की जाती है. मौसम विज्ञान केंद्र की भी मानें, तो बुधवार को मौसम साफ बने रहने के आसार हैं. धर्मशाला में मैच देखने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिनी, सचिव जय शाह और संयुक्त सचिव देवाजीत सेन और आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल पहुंचेंगे. मंगलवार को दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास भी किया.
हिमाचली खिलाड़ियों पर नजर
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले जाने वाला यह मैच इंडियन प्रीमियर लीग का 64 वां मैच है. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 19 मई को दूसरा मैच खेला जाना है. यह मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में होगा. 19 मई को खेले जाने वाले मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में हिमाचली खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहने वाली है. पंजाब की टीम में हिमाचल के ऋषि धवन शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान की टीम में हिमाचली ऑल राउंडर अकाश वशिष्ठ अपने घरेलू मैदान का फायदा अपनी टीम को दिला सकते हैं.