SP बद्दी इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत
Ilma Afroz: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को साहस दिखाने के लिए कहा है.
![SP बद्दी इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत IPS Ilma Afroz Posting Shanta Kumar Reaction advice to cm sukhvinder Singh Sukhu for showing courage ann SP बद्दी इल्मा अफरोज के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/53eefb4f5ed90e695be9617af0c1e9301732602837649367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ilma Afroz IPS: पार्टी लाइन से हटकर कई मुद्दों पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तारीफ कर चुके पूर्व सीएम शांता कुमार ने अब उन्हें एक नसीहत दी है. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे शांता कुमार बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत दी है. साथ ही शांता कुमार ने भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी इल्मा अफरोज को ईमानदार और साहसी अधिकारी बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि आज की सबसे बड़ी खबर यही है, जिसकी कहीं कोई खबर नहीं छपी है. फिर भी हर जगह इसकी खबर पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज के बारे में सोशल मीडिया में लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन किसी अखबार में कोई खबर नहीं छप रही. यह दुर्भाग्य का विषय है कि एक महिला पुलिस अधीक्षक को शिमला बुलाया गया और कुछ कहा गया. इसके बाद वह सीधी बद्दी आई और रात के अंधेरे में अपना सामान समेटा और सीधी अपने घर चली गई. कहा जा रहा है कि वह छुट्टी पर गई हैं.
कांग्रेस सरकार इल्मा अफरोज को क्यों दे रही सजा?
शांता कुमार ने कहा कि सब ओर बड़ी गंभीर चर्चा हो रही है. उसने किसी नेता के परिवार के गलत काम पर सख्त कार्रवाई की है और इसी लिए उन्हें छुट्टी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के समाचारों के अनुसार, इल्मा अफरोज एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं और अपनी योग्यता व परिश्रम से जीवन में आगे बढ़ीं. विदेश की अच्छी संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त की और फिर भारत में यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई. यह चर्चा है कि वह ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठा और एक साहसी अधिकारी हैं. यदि यह सत्य है, तो इन गुणों के कारण उसे ईनाम मिलना चाहिए. लेकिन, प्रदेश कांग्रेस सरकार उसे सजा दे रही है.
CM सुक्खू को साहस दिखाने की नसीहत
उन्होंने कहा कि इल्मा अफरोज की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की सजा दी जा रही है. क्या यही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का व्यवस्था परिवर्तन है. यह समाचार सब जगह चर्चा का विषय बना है. हिमाचल भवन की नीलामी की तरह सरकार की इस कार्रवाई पर भी आंसू बहाये जा रहे हैं. शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री साहस दिखाएं. यदि किसी नेता ने गलत काम किया है तो सजा उसे मिले, अच्छा काम करने वाली पुलिस अधीक्षक को नहीं. उन्होंने इल्मा अफरोज को उसकी ईमादारी और साहस के लिये बधाई दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)