Himachal News: IPS अधिकारी इल्मा अफरोज लाहौल स्पीति की एसपी बनेंगी. इस बाबत अधिसूचना जारी हो चुकी है. इल्मा अफरोज के बद्दी से तबादले पर विवाद पैदा हो गया था. राज्य के पूर्व सीएम शांता कुमार ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आईपीएस अधिकारी को इनाम की जगह सजा दी जा रही है.   


दरअसल, IPS इल्मा अफरोज को दोबारा एसपी बद्दी तैनात किए जाने के संबंध में सुच्चा सिंह नाम के व्यक्ति ने याचिका दायर की थी. इस याचिका में इल्मा अफरोज को दोबारा एसपी बद्दी नियुक्ति देने की मांग उठाई थी. मौजूदा वक्त में IPS अधिकारी इल्मा अफरोज शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय में फिल्हाल सेवाएं दे रही हैं. हालांकि अब उन्हें लाहौल स्पीति का एसपी बनाया गया है.


क्या है पूरा मामला


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा था कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि एक महिला पुलिस अधीक्षक को शिमला बुलाया गया और कुछ कहा गया. इसके बाद वह सीधी बद्दी आईं और रात के अंधेरे में अपना सामान समेटा और सीधी अपने घर चली गई. कहा जा रहा है कि वह छुट्टी पर गई हैं.


शांता कुमार ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि सब ओर बड़ी गंभीर चर्चा हो रही है कि उसने किसी नेता के परिवार के गलत काम पर सख्त कार्रवाई की है और इसी लिए उन्हें छुट्टी भेजा गया है. उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के समाचारों के अनुसार, इल्मा अफरोज एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं और अपनी योग्यता व परिश्रम से जीवन में आगे बढ़ीं. विदेश की अच्छी संस्थाओं में शिक्षा प्राप्त की और फिर भारत में यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई. यह चर्चा है कि वह ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठा और एक साहसी अधिकारी हैं. यदि यह सत्य है, तो इन गुणों के कारण उसे ईनाम मिलना चाहिए. लेकिन, प्रदेश कांग्रेस सरकार उसे सजा दे रही है.



इसे भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने ली करवट, अगले 4 दिन के लिए बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट