New Year 2024: घूमने नहीं, 'जंग' लड़ने पहुंच रहे शिमला में पर्यटक! चेकिंग के दौरान अब तक सैकड़ों डंडे और रॉड जब्त
HP News: बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को बिना चेकिंग शिमला में एंट्री नहीं मिल रही है. बैरियर पर पुलिस जवान गाड़ियों से सैकड़ों डंडे और रॉड जब्त कर चुकी है.
Shimla Tourism: नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला का रुख कर रहे हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला के रिज मैदान पर ही हजारों लोगों के जुटने की उम्मीद है. इस बीच पुलिस भी एंट्री बैरियर पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी चेकिंग कर रही है. इसी चेकिंग के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले कई पर्यटकों की गाड़ियों से रॉड और डंडे जब्त किए जा रहे हैं. शिमला के शोघी बैरियर पर तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह कुछ सैलानी यहां घूमने के लिए नहीं, बल्कि लड़ाई लड़ने के लिए ही पहुंच रहे हैं.
नियमों के खिलाफ है गाड़ी में रॉड या डंडे रखना
अपनी गाड़ी में रॉड या डंडे रखना नियमों के खिलाफ है. अपनी गाड़ी में इस तरह का सामान रखने वाले कुछ लोग रोड रेज के दौरान मारपीट के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. शिमला पुलिस ने पहले ही बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को यह चेतावनी दे रखी थी कि इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री अपनी गाड़ियों में लेकर न आएं. यह न सिर्फ नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे अन्य लोगों की सुरक्षा पर भी खतरा बना रहता है.
पांच सेक्टर में बांटा गया है शिमला शहर
शिमला में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर को पांच सेक्टर में बांटा हुआ है. हर सेक्टर में नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है. स्थानीय थानों की पुलिस के अलावा रिजर्व बटालियन भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है. हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए मास्टर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.
बीते 15 दिनों में 2.29 लाख गाड़ियों की आवाजाही
बीते 15 दिनों में ही शिमला में 2 लाख 29 हजार 176 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें 85 हजार 735 गाड़ियां बाहरी राज्यों की हैं. यह आंकड़ा सिर्फ शिमला के शोघी बैरियर का है. हालांकि अब तक पर्यटकों की आवाजाही शिमला में उम्मीद से काफी हद तक कम दर्ज हुई है. शिमला में हो रही गाड़ियों की आवाजाही को लेकर अगर शनिवार के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो 12 घंटे में करीब 10 हजार 842 गाड़ियों की आवाजाही हुई है. इनमें सोलन से शिमला की तरफ 5 हजार 545, जबकि शिमला से सोलन की तरफ 5 हजार 297 गाड़ियों की आवाजाही हुई. इनमें 4 हजार 969 गाड़ियां बाहरी राज्यों की शामिल हैं. यह आंकड़ा भी शिमला के मुख्य शोघी बैरियर का ही है. यहां करीब 11 हजार गाड़ियों की आवाजाही सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक हुई है.