Himachal Pradesh News: इजरायल (Israel) और आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग चल रही है. अब गजा पट्टी (Gaza Patti) में इजराइल ने हमास आतंकियों पर धावा बोला है. वहीं, लगातार दोनों तरफ से जानी नुकसान हो रहा है. इसी कड़ी में भारत के 'तेल अवीव' कहे जाने वाले धर्मशाला के धर्मकोट में माहौल बेहद उदासीन सा नजर आ रहा है. दरअसल, जब से इजराइल में युद्ध शुरू हुआ है. तब से हजारों मील दूर भारत के इन क्षेत्रों में बैठा हर इजरायली उदास, बेचैन और चिंता में डूबा हुआ है. इतना ही नहीं, अब कई इजरायलियों ने तो इन हालातों में वतन वापसी भी कर ली है. वहीं कई दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं तो कुछ हो चुके हैं.


इजयराल ने युद्ध को देखते हुए रिजर्व सैनिकों को भी अब मोर्चे पर उतार दिया है. ऐसे में आम लोगों से भी सेना में शामिल होने की संभावनाओं के चलते ये लोग वतन लौट रहे हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के धर्मकोट को 'तेल अबीव' कहा जाता है. यहां सैकड़ों की संख्या में इजरायली लोग आकर सालों साल से रह रहे हैं. वहीं, इजरायली टूरिस्ट की यहां आवाजाही भी लगी रहती है, लेकिन अब धीरे-धीरे इस क्षेत्र से इजरायली टूरिस्ट दिल्ली लौट रहे हैं.


इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे नजर


धर्मशाला के धर्मकोट में इजरायलियों का बाकायदा एक खबाद हाउस भी है. यहां इजरायली लोग पूजा करने के लिए एकत्र होते हैं. लेकिन अब यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है. इक्का-दुक्का लोग ही यहां नजर आ रहे हैं. इस्राइल निवासी रोई ने कहा कि जब से उनके देश में ऐसे हालात हुए हैं तब से वो लोग बेहद उदास हैं और अब वतन वापसी का भी मन बना चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें भी उनकी सरकार की ओर से मोर्चेबंदी में शामिल होने के आदेश प्राप्त हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर सैकड़ों इजरायली यहां से निकल गए हैं और कई वापस जा रहे हैं. उदासीन इयाल ने कहा कि यहां इन्होंने बहुत एन्जॉय किया मगर अब उन्हें वापस जाना होगा.


'इजरायल में कभी ऐसी सिचुएशन नहीं देखी गई'


इजरायल के उत्तरी क्षेत्र में रहने वाली नोफर मोर योसेफ रुंधे हुए गले से पहले तो हर भारतीय का धन्यवाद करती हैं क्योंकि वो उन्हें दु:ख की इस घड़ी में स्पोर्ट कर रहे हैं. साथ इस बात का दुख भी प्रकट कर रही हैं कि इससे पहले इजरायल में कभी ऐसी सिचुएशन नहीं देखी गई. हर इजरायली परेशान, उदास और चिंतामग्न हैं, सेना लगातार युद्ध कर रही है और भारत में रहने वाले इजरायली वापस जा रहे हैं मगर फ्लाइट्स न मिलने से वो भी परेशान हैं.


ये भी पढ़ें- Shimla News: शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल में पैराग्लाइडर की क्रैश लैंडिंग, बाल-बाल बची जान