Israel-Hamas War: पूरी दुनिया की निगाहें इन दिनों इजराइल और फिलीस्तान स्थित आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही लड़ाई पर है. भले ही यह लड़ाई भारत से दो दूर के देशों में लड़ी जा रही हो, लेकिन इसका असर भारतीय राजनीति में भरपूर नजर आ रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजनीति में भी इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. हिमाचल बीजेपी (BJP) अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने इसे लेकर कांग्रेस (Congress) और विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा.


राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा वक्त में कांग्रेस पूरी तरह मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुकी है. कांग्रेस के नेताओं की ओर से आतंकी संगठन हमास के हमले की निंदा न करना, यह बताता है कि कांग्रेस धर्म विशेष के वोट लेने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के लोगों पर बर्बरता पूर्ण हमला किया. वहां बच्चों को बेरहमी से मारा गया. महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ बलात्कार किया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के नेताओं को इजरायल की ओर से किया गया जवाबी कार्रवाई गलत नजर आ रही है. यह बताता है कि कांग्रेस पूरी तरह से मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुकी है.


कांग्रेस नेताओं की मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में जिला सोलन के कसौली में हुए लिटरेचर फेस्टिवल में मणिशंकर अय्यर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है कि भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल खड़े किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान से वार्ता करने के लिए कह रहे हैं. यह बताता है कि उनके नेताओं का मानसिक स्तर किस तरह का है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सदस्य उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर सवाल खड़े किए. इस पर भी कांग्रेस के नेताओं ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की, जबकि सभी जानते हैं कि यह देश भी सनातन है.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना, बोले- ‘देश परिवार से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है’