(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Politics: BJP ने चुनावी गारंटी पर पूछा सवाल, तो कांग्रेस बोली- वो जुमला नहीं है, जरूर पूरी की जाएंगी
Himachal News: बीजेपी ने कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसको लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वादे हर हाल में पूरा करेगी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक शब्द खूब जोर-जोर से गूंजा. यह शब्द था- गारंटी. सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटियां दी. इसका असर चुनाव परिणाम में नजर भी आया और कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल की. अब भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस की गारंटियों को लेकर सवाल पूछ रही है. आए दिन बीजेपी नेता गारंटी को लेकर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर लगातार कांग्रेस की गारंटी को लेकर हमलावर नजर आ रहे हैं.
'हर गारंटी को पूरा किया जाएगा'
हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया है. नेगी ने कहा कि केंद्र की सत्ता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 लाख रुपए हर खाते में आने की बात कही थी. बाद में तो बीजेपी ने इसे जुमला बता दिया, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर गारंटी को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी. सत्ता में आते ही सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी है. अन्य गारंटियों पर भी काम चल रहा है. सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी. उन्होंने पूछा कि आखिर ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली पर बीजेपी कोई बात क्यों नहीं कर रही.
'लिखित में शिकायत क्यों नहीं देता विपक्ष'
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा की वजह से सरकार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. आपदा की वजह से भी सरकार का काम अस्त-व्यस्त हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार अपात्रों को लाभ पहुंचाने के आरोप लगा रही है, लेकिन इसके कोई सबूत नहीं दे रही. उन्होंने कहा कि सरकार अपात्रों को नहीं, बल्कि पात्रों को ही लाभ दे रही है. यदि विपक्ष की ओर से लिखित में इस बारे में कोई शिकायत दी जाएगी, तो जांच करने के बाद तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहा है. वास्तव में ऐसी कोई समस्या नहीं है.
क्या हैं कांग्रेस सरकार की 10 गारंटियां?
• पुरानी पेंशन स्कीम बहाली
• महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1 हजार 500 रुपये
• घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक बिजली फ्री
• युवाओं को पांच लाख रोजगार
• बागवान खुद तय करेंगे फलों की कीमत
• युवाओं के लिए 680 रुपये करोड़ का स्टार्ट-अप फंड
• मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज
• हर विधानसभा में खुलेंगे चार अंग्रेजी माध्यम स्कूल
• गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
• दो रुपये किलों में गोबर खरीदेंगे
यह भी पढ़ें: Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल के CM सुक्खू की हालत स्थिर, 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी