Himachal Pradesh: राहुल गांधी के समर्थन में प्रतिभा सिंह ने किया ये बड़ा एलान, कहा- 'विपक्ष का काम...'
Jai Bharat Satyagraha: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर पूरे राज्य में यह अभियान चलाया जाएगा.
Jai Bharat Satyagraha In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में जल्द ही पार्टी 'जय भारत सत्याग्रह' शुरू करने जा रही है. जय भारत सत्याग्रह 15 अप्रैल से शुरू होगा. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) इसकी शुरुआत जिला मंडी (Mandi) से करेंगी. इसे लेकर मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन (Rajiv Bhawan) में महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई. इस बैठक में सभी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.
इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश में संसद में आम जनता की आवाज उठाने का काम कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा और सरल सवाल पूछा कि आखिर सभी बड़े टेंडर पूंजीपति गौतम अडानी को क्यों दिए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नहीं है.
'राहुल गांधी को 18 विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त'
प्रतिभा सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर पूरे हिमाचल प्रदेश में यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज देश में विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. चाहे संसद हो या फिर विधानसभा, वहां विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश की 18 विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. सभी एकमत में यह कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है.
देश में विपक्ष की आवाज दबाने का प्रचलन बढ़ा- प्रतिभा सिंह
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में विपक्ष की आवाज दबाने का प्रचलन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजधानी से 15 से 20 किलोमीटर दूर बसों में बैठा कर छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. यह लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में बैठा हर सांसद अपनी आवाज को उठाने का काम कर सकता है. विपक्ष का काम आम जनता की आवाज उठाना है, लेकिन सरकार यह काम करने से रोक रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे CM सुक्खू, सात गणमान्य लोग होंगे पुरस्कृत